JAMSHEDPUR: टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव यूनियन के संविधन और पूर्व की परंपरा के अनुसार हुआ है। चुनाव पूरी तरह से यूनियन के संविधान के अनुसार पारदर्शी तरीके से कराया गया है।
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने सोमवार को उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद के समक्ष एक बार फिर अपनी बात दोहराई। यूनियन चुनाव को लेकर विपक्ष से दो पूर्व कमेटी मेंबर, अनिल कुमार सिंह व सुनील सिंह ने श्रमायुक्त सहित उप श्रमायुक्त से शिकायत कर निर्वाचन पदाधिकारी के चुनाव के लिए समय नहीं देने और निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। इस मामले में यूनियन नेतृत्व ने शनिवार को भी अपना पक्ष रखा था।
चुनाव नियमावली के तहत
सोमवार को एक बार फिर यूनियन अध्यक्ष सहित महामंत्री सतीश कुमार सिंह व निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन का चुनाव यूनियन के संविधान में तय चुनाव नियमावली के तहत हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी के चुनाव की अधिसूचना नौ जनवरी को निकाली गई थी। इसमें कुल 14 यूनियन सदस्यों ने हिस्सा लिया। वहीं, निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की बात तो इसमें पिछले चुनाव में अपनाई गई विधि का इस्तेमाल किया गया। यूनियन नेतृत्व ने जोर देते हुए कहा कि छह सदस्यीय चुनाव संचालन समिति में तीन सदस्य विपक्ष से थे। निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारण को लेकर सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। यदि कहीं विवाद रहता तो वे हस्ताक्षर ही नहीं करते। हस्ताक्षर करने का अर्थ है कि कहीं कोई विवाद नहीं था।
उप श्रमायुक्त भेजेंगे रिपोर्ट
इस मामले में उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद अब विपक्ष के सदस्यों का अंतिम पक्ष लेकर और यूनियन नेतृत्व द्वारा दिए गए जवाब पर अपनी रिपोर्ट बनाकर श्रमायुक्त को भेज देंगे। इसके बाद श्रमायुक्त ही निर्णय लेंगे कि यूनियन का चुनाव विधि सम्मत हुआ था या नहीं।