छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) की चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रकाशित निर्वाचन क्षेत्र पर शुक्रवार से मेंबरों से दावा-आपत्ति ली जाएगी। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। पूर्व घोषणा के मुताबिक गुरुवार की शाम यूनियन चुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्र की सूची प्रकाशित की गई। चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह की देखरेख में यूनियन कार्यालय के सूचना पट्ट पर सूची को चस्पा किया गया है। प्रकाशित निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 162 हैं। इसमें कंपनी के विभागवार व सेक्शन के मुताबिक सीटों की संख्या को भी इंगित किया गया हैं।
रही गहमा-गहमी
गुरुवार को यूनियन कार्यालय में सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ था। यूनियन का सत्ता व विपक्ष के नेता शाम तक यूनियन कार्यालय में जमे रहे। यूनियन मेंबरों द्वारा दावा-आपत्ति सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दोपहर तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कार्यालय में दर्ज कराया जा सकता हैं। दावा-आपत्ति का निपटारा होने के बाद चार फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्र
टाटा वर्कर्स यूनियन के विरोधी खेमा (टीम परिवर्तन) ने चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने को लेकर चुनाव पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। सौंपे गए चार सूत्री मांग पत्र में यूनियन के संविधान के अनुच्छेद में निर्धारित प्रक्रिया व सिद्धांत के आधार पर सख्ती से निर्वाचन क्षेत्रों का गठन, पूर्व की तरह इस बार भी सदस्यों व पदाधिकारियों का चुनाव दो दिन के बजाय एक ही दिन में कराने, उप समिति द्वारा घोषित होने वाले विभिन्न 214 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ संबंद्ध क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या को अंकित करने व वर्ष 2015 में निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के आधार पर चुनाव कराने की मांग की गई हैं। चुनाव पदाधिकारी को पत्र लिखने वालों में अरुण सिंह, आरके सिंह, एसएन शर्मा, पीके सिंह, आरसी झा, के। ए। खान, विनोद कुमार आदि के नाम शामिल हैं। चुनाव पदाधिकारी ने सदस्यों की मांग पर अमल करने का आश्वासन दिया हैं।