जमशेदपुर (ब्यूरो): जुगसलाई स्थित श्री राणी सती सत्संग समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को जुगसलाई में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह सात बजे से गणेश और कलश पूजन किया गया। पंडित बजरंग शर्मा ने पूजा करायी। पूजन के बाद कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सबसे आगे बैंड बाजा, उसके बाद समिति के सदस्य (महिला एवं पुरूष) दादी मां का निशान लेकर सामूहिक रूप से चल रहे थे। रथ में झूंझनू वाली दादी मां की झांकी सजाई गई थी। शोभा यात्रा के दौरान समिति के कलाकार कमल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुधीर शर्मा, बैजनाथ शर्मा, गोविंद भारद्वाज, महिला कलाकार सुनीता और अदिति भारद्वाज द्वारा भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते रहे। कलाकारों ने गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो, आई मंगसीर नवमी देखो आई मंगसीर नवमी महोत्सव, मेहंदी रची थारै हाथा में, बांटो बांटो आज बधाई, दादी दादी बोल दादी सुन ले सी। आदि भजनों की प्रस्तुति की।
विभिन्न रास्तों से गुजरी कलश यात्रा
कलश शोभा यात्रा राणी सती दादी मंदिर से निकल कर स्टेशन रोड, गौशाला रोड, नया बाजार, मारवाड़ी पाड़ा रोड़, चौक बाजार, छप्पन भोग रोड से गर्ल्स स्कूल रोड जुगसलाई होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान जय दादी की, जय दादी मां की जयकारों से जुगसलाई गूंज उठा। मंगलवार की सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बाद भी कलश शोभा यात्रा में शहर के दादी भक्तों ने खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भक्तों में शोभा यात्रा के लिए काफी उत्साह दिखा।
मंगल पाठ आज
पहले दिन मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे चरण में रंगलाल मैरिज हाउस डी-कोस्टा रोड जुगसलाई में दोपहर 3 बजे से दादी भागवत का कार्यक्रम का शुरू हुआ। मुंबई के कलाकार सुदर्शन कुमार ने काफी सुंदर तरीके से दादी भागवत कथा का पाठ किया। श्री राणी सती दादी की भव्य शोभा यात्रा और दादी भागवत कथा के धार्मिक कार्यक्रमों ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया और उपस्थित सभी लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी। दूसरे दिन 6 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से जुगसलाई डी कोस्टा रोड स्थित रंगलाल मैरिज हाउस में सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा। मंगल पाठ का वाचन करने के लिए भगलपुर से रिया शर्मा को आमंत्रित किया गया है।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया, राजेश कसेरा, दिनेश अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, दीपक गोयल, मनोज अग्रवाल, अमन बागड़ी, राजीव केडिया, पारस अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अवतार सिंह, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, लोचन मेगोतिया, गोविंद भारद्वाज, निर्मल पटवारी, विनोद कुमार गर्ग, अरूण अग्रवाल, सुमंत कुंवर सहित श्री राणी सती दादी सत्संग समिति जुगसलाई की महिला सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।