जमशेदपुर (ब्यूरो): तुलसी भवन और कोलकाता की प्रकाश संस्था सदीनामा के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 24 और 25 अगस्त को दो दिवसीय साहित्य उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन का मकसद युवा और उभरते साहित्यकारों को लेखन के टिप्स देना है। इस दौरान शहर के लेखकों के पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

नहीं होती जानकारी

सदीनामा के संपादक जितेंद्र जितांशु ने बताया कि लोक लेखन कार्य तो कर रहे हैं, लेकिन वे कहां गलतियां कर रहे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं होती। ऐसे में लेखकों की कहानियों का अध्ययन कर सामूहिक परिचर्चा की जाएगी। इस परिचर्चा में कहानी और कविता लेखन के दौरान की जाने वाली गलतियों की ओर इंगित किया जाएगा, ताकि लेखन में सुधार किया जा सकते। कुल मिलाकर कहें, तो साहित्य उत्सव का मकसद एक तरह से लेखक की तलाश करना है। अब तक कार्यक्रम के लिए 25 कहानिकारों ने अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं, कविताओं के लिए भी लगातार नाम आ रहे हैं और अब तक 20 लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है।

उद्घाटन 24 अगस्त को

सदीनामा की सह संपादक रेणुका अस्थाना ने बताया कि साहित्य उत्सव का उद्घाटन 24 अगस्त की दोपहर 2 बजे होगा। लेखकों से अपनी कहानियों को लाने को कहा गया है। इस दौरान लेकर कहानी पाठ करेंगे। मौके पर उन कहानियों में गलतियों को नोट किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक रूप से परिचर्चा होगा, जिसमें लेखन के दौरान होने वाली गलतियों की ओर इंगित करते हुए उसमें सुधार के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा रविवार को मीडिया कर्मियों के लिए भी एक वार्ता का आयोजन होगा। समाज में मची उथल-पुथल पर मीडिया की भूमिका विषय पर वार्ता के दौरान उन्हें लेखन के साथ ही उनके कर्तव्यों की भी जानकारी दी जाएगी।

पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी

सदीनामा के संपादक जितेंद्र जितांशु ने बताया कि साहित्य उत्सव के दोनों दिन तुलसी भवन में शहर के लेखकों के पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके लिए सभी लेखकों से अपनी-अपनी पुस्तकें लेकर आने को कहा गया है। प्रदर्शनी के बाद लेखक अपनी पुस्तकें वापस ले जा सकेंगे। श्री जितांशु ने कहा कि अन्य शहरों में आयोजित कार्यक्रम के दौरन प्रदर्शनी को बेहतर प्रतिसाद मिला है। पेज सात का विज्ञापन 11.36 बजे चेंज हुआ दिखा।