जमशेदपुर (ब्यूरो): केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया के तत्वावधान में 5 और 6 जुलाई को दो दिवसीय एएसआईएससी जोनल क्विज का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणी में बच्चे शामिल हुए। इस जोनल क्विज प्रतियोगिता में चौबीस स्कूलों के प्रतिभागी थे। विद्यालय में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर ईए फ्रांसिस एसजे और केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया की शैक्षणिक निदेशक लक्ष्मी शरद चंद्रन, केपीएस की प्रधानाध्यापक रश्मि सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
विजेताओं को पुरस्कृत किया
प्रतियोगिता का संचालन विनोद मेनन द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सब जूनियर और दूसरे दिन जूनियर और सीनियर ग्रुप के बच्चों की प्रतियोगिता हुई। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता की सीनियर कैटेगरी में लोयोला स्कूल विजेता और आरवीएस एकेडमी उप विजेता बना.सेकंड उप विजेता सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल बना। वहीं जोनल क्विज के जूनियर कैटेगरी में डीबीएमएस विजेता और केपीएस कदमा उप विजेता बना, जबकि केएसएमएस दूसरा उप विजेता बना। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के रिटायर्ड अधिकारी शांतनु चक्रवर्ती उपस्थित थे। स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक रश्मि सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाध्यापक रश्मि ठाकुर ने किया।