JAMSHEDPUR: मानगो नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को सात कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 39 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया। जिसमें से दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निर्मल कुमार ने बताया कि बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा सैंपल कलेक्शन के लिए टीम भेजा गया था। यह टीम कुली रोड, आजाद नगर, आजाद नगर रोड नंबर 10, रोड नंबर 7, रोड नंबर 9 एवं घरौंदा एनक्लेव के अमरनाथ अपार्टमेंट एवं संजय पथ में सुंदर गार्डन के पास सैंपल कलेक्शन लिया गया। क्षेत्र से दो व्यक्ति का पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा सिटी मैनेजर के नेतृत्व में टीम आजादनगर रोड नंबर एक, शक्ति नालंदा टावर से भी दो लोगों का सैंपल कलेक्शन लिया गया। इसके अलावा बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का दिशा निर्देश दिया गया।

कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति का हुआ अंतिम संस्कार

शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार हुआ। भुइयांडीह स्थित बर्निंग घाट में ट्यूब बारीडीह निवासी 55 वर्षीय पुरुष का परिवार की मौजूदगी में बिजली के फर्नेस में दाह संस्कार किया गया। व्यक्ति को कोरोना के अलावा सांस संबंधी बीमारी भी थी।

आदित्यपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव बुधवार को पाया गया है। जिनको चिक्तिसा हेतु टीएमएच में भर्ती कराया गया। इसके में 35 वर्षीय युवक मांझीटोला का निवासी है । वह शेरेपंजाब चौक स्थित एक नर्सिग होम में काम करता था। बीते कुछ दिन पूर्व उसका स्वास्थय खराब हुआ जिसके बाद जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। वही दूसरा मरीज हरिओम नगर का रहने वाला है पेशा से व्यवसायी है। उसकी उम्र भी 36 वर्ष है। गुरूवार को आदित्यपुर के तीन स्थानों पर प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की सम्भावना है।