चक्रधरपुर : विगत 27 नवम्बर को कराईकेला थानान्तर्गत तेंदा निवासी मानी गागराई सर व दोनों हाथ काटकर की गई निर्मम हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथूसिंह मीणा ने बताया कि 17 जनवरी शुक्रवार को उन्हे गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर कराईकेला थाना काण्ड संख्या 27/19 28.11.19 धारा 302 /201/120(बी) भादवि एवं 3/4 डायन प्रतिषेध अधिनियम के अप्राथमिकी अभियुक्त विदेशी गगराई उम्र 28 वर्ष पिता स्व। कारू गगराई ग्राम तेंदा एवं सालुका चांपिया उम्र 35 वर्ष पिता स्व। रामराई चांपिया थाना कराईकेला के गांव में रहने की सूचना मिली।
छापेमारी दल का गठन
इस सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक केदारनाथ प्रसाद, चकधरपुर अंचल एवं पुअनि जितेन्द्र कुमार आजाद थाना प्रभारी कराईकेला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर ग्राम तेंदा पहुंचकर सूचना अनुसार विदेशी गागराई एवं सालुका चांपिया को गिरफ्तार की लिया। विदेशी गागराई का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। इन लोगों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दाउली (बंकी) को बिनु चांपिया के घर से बरामद किया गया। इस काण्ड में इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चार लोगों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। इनके दो साथी फिलहाल फरार हैं। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक केदारनाथ प्रसाद, चक्रधरपुर अंचल पुअनि जितेन्द्र कुमार आजाद, थाना प्राभारी कराईकेला, परि। पुअनि रंजीत कुमार, परि पुअनि सुबिन्द्र राम, सअनि शौकत अली एवं सैप-2 के सशस्त्र बल शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि मानी की निर्मम हत्या उसके डायन होने के संदेह में गला घोंटकर की गई। जिसके बाद उसके दोनों हाथ व सर काटकर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया।