-मजदूर संगठनों का बंद रहा असरदार, बैंकिंग सेक्टरों के अलावा एलआईसी, बीएसएनएल व डाक सेवा रही प्रभावित
-आयकर कर्मचारियों ने भी किया हड़ताल का समर्थन
JAMSHEDPUR: श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत देशव्यापी हड़ताल का असर जमशेदपुर में भी देखने को मिला। एसबीआई को छोड़कर अन्य बैंकों में ताले लटके रहे। एलआईसी, बीएसएनएल व डाक विभाग की सेवाओं पर हड़ताल का प्रभाव देखा गया। हड़ताल से जिले में ख्भ्0 करोड़ के बैंकिंग कारोबार पर असर पड़ा है। जिले के कुछ कंपनियां बंद और कुछ खुली रहीं। कुछ कंपनी मालिकों ने किसी अनहोनी के मद्देनजर स्वत: ही कंपनियों को बंद करने का निर्णय लिया था। हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी अच्छी खासी तैयारी की गई थी। कहीं-कहीं बंद समर्थकों व जिला प्रशासन के बीच हल्की नोक-झोंक जरूर हुई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद प्रदर्शन कर रहे मजदूरों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया गया।
मुंह में बांधी काली पट्टी
एमजीएम हॉस्पिटल के भ्भ् अस्थायी सफाईकर्मियों ने मजदूर यूनियनों द्वारा बुलाए गए बंद को अपना नैतिक समर्थन देते हुए बुधवार को मुंह में काली पट्टी बंधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर एमजीएम हॉस्पिटल अस्थायी सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव रवि नामता ने कहा कि वे बंद का समर्थन जरूर करेंगे, लेकिन निरीह व असहाय मजदूरों की सेवा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे। सरकार उनकी मांगों पर भी गौर करें।