छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) का चुनाव बुधवार को कंपनी परिसर में होने जा रहा है। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतपेटियों को सील करके कंपनी परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में लाया जाएगा। यहां शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। परिणाम देर रात तक घोषित होने की संभावना है। इसके बाद यूनियन पदाधिकारियों का चुनाव होगा, जिसमें विजयी उम्मीदवार नामांकन के बाद गुप्त मतदान करेंगे।
मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसमें एसआइएसएफ (स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स) के जवान तो रहेंगे ही, निजी सुरक्षाकर्मी के साथ जिला पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। मतदान स्थल पर किसी को भी मोबाइल फोन के साथ जाने नहीं दिया जाएगा। निर्वाचन पदाधिकारी शंकर कुमार सिंह ने बताया कि गेट पर मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था नहीं रहेगी, लिहाजा मतदाता किसी दूसरे को ही मोबाइल फोन देकर या कहीं रखकर आना होगा। किसी प्रकार का लाइसेंसी हथियार लेकर भी किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। प्रवेश के लिए गेट पास या निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा।
मिलेगा नाश्ता-खाना
यूनियन चुनाव में पहली बार उम्मीदवारों के लिए नाश्ता व भोजन का इंतजाम किया जा रहा है। चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि सभी को फूड कूपन दिया जा रहा है। इससे पहले पोलिंग पार्टी के लिए यह व्यवस्था रहती थी। यूनियन कार्यालय से रात आठ बजे तक कूपन का वितरण किया गया।
मतदान के दौरान निर्विरोध हो चुके उम्मीदवार नहीं जा सकेंगे। अब तक 34 कमेटी मेंबर निर्विरोध हो चुके हैं। निर्विरोध उम्मीदवारों को मतगणना से पहले शाम चार बजे स्टीलेनियम हॉल तक जाने की अनुमति दी जाएगी। मतदान के बाद कोई भी सदस्य या उम्मीदवार बूथ के पास नहीं रहेगा। सदस्य या उम्मीदवार को बूथ से 30 फुट की दूरी पर रहने की अनुमति दी जाएगी। मतदान 180 सीट के लिए होगा, जिसमें 462 उम्मीदवार भाग्य आजमाएंगे। इस दौरान कंपनी का कोई अधिकारी वहां नहीं रहेगा, सिर्फ कैंटीन, इलेक्ट्रिकल, इंजीनिय¨रग आदि के कर्मचारी-अधिकारी मतदान स्थल पर देखरेख के लिए जा सकेंगे। इन्हें भी निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से पास जारी किया जाएगा।
अप्रेंटिस कराएंगे चुनाव
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव टाटा स्टील के 330 अप्रेटिंस संपन्न कराएंगे। मतदान स्थल पर ये पोलिंग व प्रेजाइडिंग आफिसर की भूमिका में रहेंगे, जबकि इनके सहयोग के लिए निर्वाचन पदाधिकारी की टीम और यूनियन के कर्मचारी होंगे। चुनाव टीम को कंपनी के अंदर ले जाने के लिए 20 कार और चार बस का इंतजाम किया गया है, जबकि वहां दो एंबुलेंस और एक डॉक्टर तैनात रहेंगे।
टीवी स्क्रीन पर दिखेगा चुनाव
मतदान स्थल के अंदर भले ही उम्मीदवारों को जाने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन वे बाहर से मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को देख सकेंगे। स्टीलेनियम हॉल के बाहर छह टीवी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं, जहां सीसीटीवी कैमरों से सीधा प्रसारण किया जाएगा। निर्वाचन पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए यह इंतजाम किया जा रहा है।