छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : लौहनगरी के मोस्ट फेवरिट इवेंट में से एक फॉच्र्यून प्रजेंट्स एवन साइकिल दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-11 का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आज यानी रविवार 29 सितंबर की सुबह सात बजे फ्लैग ऑफ के बाद कीनन स्टेडियम के पास स्थित मोदी पार्क से साइकिल के दीवानों का कारवां निकलेगा।
युवाओं में दिख रहा उत्साह
करीब 10 किलोमीटर की साइकिल रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। रैली में शहर के शिक्षण संस्थानों के साथ ही कोचिंग और सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इससे पहले मोदी पार्क में रॉक बैंड, साइकिल स्टंट, स्ट्रीट डांस और स्केटिंग टीम अपनी दमदार परफॉर्मेस देगी। बाइकॉथन सीजन-11 में शामिल होने वाले सैकड़ों पार्टिसिपेंट्स ने साइक्लिंग की खूब प्रैक्टिस की है।
यह रेस नहीं रैली है
बाइकथॉन एक रैली है, जो लोगों को चुस्त दुरुस्त रहने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है। हर साल इसमें रिकार्ड संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होते हैं। चूंिक यह रैली है, रेस नहीं, इसलिए इसमें कोई आपाधापी नहीं होगी। सभी लोग एक साथ मोदी पार्क से निकलेंगे और रूट को फॉलो करते हुए मोदी पार्क ही वापस लौटेंगे।