जमशदेपुर (ब्यूरो)। डिमना चौक से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बीच के फुटपाथ दुकानदारों ने उजाड़े जाने के भय को देखते हुए आज भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बताते हैं कि डिमना चौक से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बीच लगभग 200 दुकानदार 40 वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। टाटा स्टील और राज्य सरकार के द्वारा अचानक चार दिन पहले दुकान को ध्वस्त करने का ऐलान कर दिया गया। सड़क चौड़ीकरण हेतु संवेदक के द्वारा गोदाम और अस्थाई कैंप बना दिए गए। अब दुकानदारों में भय व्याप्त है और अपनी रोजी-रोटी को लेकर वे चिंतित हैं। इसके बाद आज दुकानदारों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर अपना समस्या से अवगत कराते हुए इस दिशा में उचित पहल करने की मांग की।
उजाडऩे से पहले बसाए प्रशासन
विकास सिंह ने झारखंड सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण होना चाहिए, लेकिन 40 वर्षों से दुकान लगा रहे इन दुकानदारों को किताब मार्केट, संजय मार्केट, शालिनी मार्केट और अमर मार्केट की तर्ज पक स्थाई रूप से पहले कहीं बसाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकान की व्यवस्था नहीं होगी तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान उदय कांत चौधरी, शंकर सिंह, गोपाल महतो, शंकर गोराई, नंदलाल राय सहित अन्य उपस्थित थे।