SARAIKELA: सरायकेला पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र के तरम्बा-पतराडीह इलाके से तकरीबन 50 किलोग्राम के 3 पाइप बम बरामद किए हैं। एसपी आनंद प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत तरम्बा-पतराडीह के बीच के इलाके में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लांट करके रखा गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार एवं 21सी157 सीआरपीएफ कमलवीर यादव के नेतृत्व में जिला बल, एफ/157 सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर की एजी-06 एवं 19, झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम, झारखंड सशस्त्र पुलिस जैप-04 (एच) कंपनी, जैप-04 (ए) कंपनी, सैट-146 एवं सैट-121 के द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

बम नष्ट किया

अभियान में शामिल सुरक्षाबलों द्वारा सतर्कतापूर्वक अभियान के संचालन के क्रम में तरम्बा-पतराडीह के इलाके से करीब 50 किलोग्राम के 3 पाइप बम बरामद किए गए। अभियान के दौरान बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ता के द्वारा सावधानीपूर्वक नष्ट कर दिया गया। बताया गया कि उक्त आईईडी बम को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था। जिसे समय रहते बरामद कर भी नष्ट कर दिया गया। नहीं तो इससे सुरक्षाबलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया जा सकता था।

ये रहे शामिल

ऑपरेशन को सफल करने में शामिल रहे झारखंड जगुआर के सहायक समादेष्टा विभाष तिर्की, सहायक समादेष्टा दिलीप कुमार सिंह, दरभंगा ओपी की पुलिस अवर निरीक्षक सतवीर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, पुनिसीर पिकेट प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राहुल दुबे, कुचाई थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, सैट कमांडर पुलिस निरीक्षक नायक रूप लाल, झारखंड सशस्त्र पुलिस कि सहायक अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह एवं जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और जेजे के जवान के मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए एसपी ने उचित पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है।