JAMSHEDPUR : कपाली थाना एरिया स्थित डोभो में मंगलवार को कार और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना पूरी तरह से फिल्म जैसी थी। टक्कर के बाद कार उछलकर दूर खेत में जा गिरी। हालांकि गनिमत यह रही कि कार पलटी नहीं, अन्यथा स्थिति और विपरित हो सकती थी।
डोभो में हुआ एक्सीडेंट पूरी तरह से जाको राखे साईयां मार सके न कोय वाली कहावत को चरितार्थ करता है, क्योंकि इस खतरनाक एक्सीडेंट के बावजूद किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी। दुर्घटना में कार कई फीट हवा में उछलकर एक बड़े नाले के ऊपर से गुजरी। यही नहीं खेतों में बने मेड़ से गुजरते हुए कार आगे बढ़ी, लेकिन नहीं पलटी। कार के रूकते ही उसमें सवार चार युवक तत्काल बाहर निकलकर भाग लिए। एक्सीडेंट में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों कदमा मार्केट से सब्जी बेचकर चांडिल अपने घर को जा रहे थे। सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
डंपर ने कार में मारी टक्कर
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र मरीन ड्राइव में मंगलवार को डंपर ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार को मामूली चोट लगी। संदीप पांडेय अपनी मां, पत्नी और एक माह की बच्ची के साथ चिकित्सक के पास जा रहे थे। डंपर ने ओवरटेक करते हुए कार में टक्कर मार दी। कार सवार बाल-बाल बच गए। बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।
दो मारुति और शराब जब्त
जमशेदपुर आबकारी विभाग ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बाबूडीह बस्ती में एक अवैध महुवा शराब चुलाई अड्डे और गोदाम पर मंगलवार को छापेमारी की। अड्डे से पुलिस ने 500 लीटर महुवा शराब, शराब ढुलाई में प्रयुक्त दो कार और एक स्कूटी को बरामद किया। दो लोगों की गिरफ्तारी की। दोनों से पूछताछ में इनके सहयोगियों की जानकारी मिली जिनकी गिरफ्तारी को विभाग के पदाधिकारी प्रयासरत है। जिला उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश के बाद आबकारी विभाग अवैध शराब अड्डों के खिलाफ कार्रवाई को रेस है।