JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कोरोना से तीन मरीज की मौत हुई। तीनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। मृतकों में कदमा निवासी (72) पुरुष, हरहरगुट्टू निवासी (76) पुरुष व धतकीडीह निवासी (73) पुरुष शामिल हैं। इसमें दो को आठ नवंबर को भर्ती किया गया था। जबकि एक मरीज को 10 नवंबर को भर्ती किया गया था। जिले में कोरोना से अबतक कुल 367 लोगों की मौत हो चुकी है।
2121 लोगों की हुई जांच
जिले में मंगलवार को कुल 2121 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 21 पॉजिटिव मरीज मिले। कोरोना संक्रमितों में 19 शहरी क्षेत्र व दो मुसाबनी प्रखंड के मरीज है। शहरी क्षेत्रों में मानगो, बारीडीह, साकची, टेल्को, सोनारी, कदमा सहित अन्य क्षेत्रों के भी मरीज शामिल हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16457 हो गई है। वहीं, 373 एक्टिव केस है।
1936 संदिग्धों का लिया गया नमूना
मंगलवार को 1936 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 350894 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 321149 का रिपोर्ट निगेटिव आई है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) हॉस्पिटल, टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 64 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 15717 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना के 4 नये केस मिले
पश्चिम सिंहभूम जिले में मंगलवार को सिर्फ 4 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। चाईबासा, चक्रधरपुर, बंदगांव व जगन्नाथपुर में एक-एक केस मिला है। वहीं, 5 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब तक 4476 लोग हुए स्वस्थ हो चुके हैं। अब केवल 36 सक्रिय केस जिले में रह गये हैं। यहां बता दें कि वर्तमान में जिले में सभी कोविड केयर सेंटर खाली हो चुके हैं। सभी 36 लोग अपने-अपने घर में ही आइसोलेट हैं। कोरोना संक्रमितों की गिरती संख्या से स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है। जिले में अब तक 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
सरायकेला में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को जिले में और 02 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3520 तक पहुंच गई। 14 मरीजों को अस्पताल से दी गई छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कुल कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 3425 हो गई। सीएस हिमांशु भुषण बरवार ने बताया कि जिले में मंगलवार को 02 संक्रमित मिले है। सिविल सर्जन ने बताया कि मंगलवार तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3425 तक पहुंच गई। जबकि मंगलवार तक कोरोना से जंग जीत कर 3520 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए और जिले में अबतक 17 की मौत हुई है। वर्तमान जिले में 84 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका टीएमएच व एमजीएम समेत सदर अस्पताल, मांगुडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कुचाई एवं चांडिल व नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।