जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को कुल छह हजार 928 लोगों की जांच की गई। इसमें तीन संक्रमित मरीज मिले। ये मरीज जुगसलाई, बिष्टुपुर व बर्मामाइंस निवासी हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 813 हो गई है। वहीं, शनिवार को कुल सात हजार 52 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है।
दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल दो मरीज शनिवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50735 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.93 प्रतिशत है।
ली वैक्सीन की पहली डोज
पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को कुल आठ हजार 807 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, तीन हजार 361 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल सात लाख 12 हजार 533 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं, दो लाख 57 हजार 829 लोगों ने दूसरी डोज ली है।
स्टेशन पर मिला एक पॉजिटिव
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 352 यात्रियों की कोविड जांच हुई। इसमें एक यात्री कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिन्हें जिला प्रशासन की मदद होम क्वारंटाइन किया गया। शनिवार को दानापुर टाटा स्पेशल, गीतांजलि स्पेशल, योग नगरी ऋषिकेश, साउथ बिहार, खडगपुर पैसेंजर, नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम, अमृतसर टाटा जालियावाला बाग व सातांरागाछी पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल से आए यात्रियों की कोविड जांच की गई।
आज बंद रहेगा वैक्सीनेशन
जिले में रविवार को टीकाकरण कार्यक्रम बंद रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को टीकाकरण कार्य स्थगित रखा गया है। वरीय प्रभारी, वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने समस्त जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए अपील किया है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाएं। जिलेवासियों को अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी का अनुपालन, सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार, समाज एवं जिला सुरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि आगामी टीकाकरण कार्यक्रम 16 अगस्त से पूर्ववत संचालित किये जाएंगे।