जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को कुल चार हजार 946 लोगों की जांच हुई। इसमें तीन लोग संक्रमित मिले। ये बागबेड़ा, परसुडीह व घाटशिला के रहने वाले हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 743 हो गई है। वहीं, सोमवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। जिले में अभी तक कुल 1054 लोगों
ने जान गंवाई है।
5567 लोगों की हुई जांच
पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से सोमवार को पांच हजार 567 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 11 लाख 79 हजार 519 लोगों का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 11 लाख 65 हजार 550 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है।
सात लोग हुए स्वस्थ
शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल सात मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 639 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.87 प्रतिशत है।
272 लोगों ने ली पहली डोज
पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को 272 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, 389 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल पांच लाख 86 हजार 286 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं, एक लाख 79 हजार 851 लोगों ने दूसरी डोज पूरी कर ली है।
स्टेशन पर और तेज होगी कोविड जांच
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 15 अप्रैल से सुबह व शाम दो पालियों में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है। लेकिन कोविड 19 के तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच को और तेज करने का आदेश दिया है। सोमवार दोपहर एडीएम एनके लाल ने रेलवे के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन में दो के बजाए तीन पालियों में बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करें। भीड़ न हो इसके लिए दो के बजाए तीन टेबल लगाने का निर्देश दिया गया है।