JAMSHEDPUR: कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर के तीन नए स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बना दिया है। इसे मिलाकर जिले में कुल 14 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। सोमवार को सिदगोड़ा स्थित दस नंबर बस्ती निवासी टाटा क¨मस के कर्मचारी के पिता कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसकी वजह से दस नंबर बस्ती के ¨सधु रोड और लखनऊ से इसी व्यक्ति का ब्लड सैंपल लेने वाली टीएमएच की नर्स संक्रमित हो गई थी। यह नर्स बिरसानगर के जोन-1 में रहती है, लिहाजा उसके घर को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। रविवार को इस व्यक्ति के संपर्क में आकर एक नर्स संक्रमित हुई थी। वह कैलाशनगर छोटागो¨वदपुर की निवासी है। जिला प्रशासन ने क¨मस कर्मी और उसके पिता पर ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कैलाशनगर में भी नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
कहां से कहां तक हुई बेरिके¨डग
- बिरसानगर जोन-1 : मधु पीटर के घर से केएन प्रसाद के घर तक कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में सी। ¨मज के घर से अभिजीत महतो का घर शामिल है।
- छोटा गो¨वदपुर : कैलाश नगर में राजेंद्र शर्मा के घर से डीके राय और केडी पंडित के घर से एस। प्रजापति के घर तक कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में राजा दत्ता के घर से सुनील कुमार गुप्ता और एनजी भौमिक के घर से सुबोध सिंह का घर शामिल है।
- दस नंबर बस्ती : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के दस नंबर बस्ती में ¨सधु रोड पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिसकी जद में परमजीत सिंह के घर से जयप्रकाश सिंह के घर और बफर जोन में अशोक डे के घर से अरुण तिवारी का घर शामिल है।
- बागबेड़ा : प्रधान टोला में रविवार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, जिसकी सीमा पप्पू यादव के घर से पीके रजक और मास्टर जी के घर से मिश्रा जी का घर शामिल है।
- बागबेड़ा : सीपी टोला के बाल्टी कारखाना रोड में भी रविवार को ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, जिसकी सीमा अशोक सरकार के घर से गुड्डू दास और सुभद्रा देवी के घर से अप्पू दास के घर तक है।