चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने चार माह पहले हुई चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को शुक्रवार को धर दबोचा। उसके पास से चोरी का एक टैब भी पुलिस ने बरामद किया है। मामले में दूसरा आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार अपराधी का नाम बामिया पुरती है। वो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटा गुंटिया का रहने वाला है। 14 अप्रैल की रात को टोंटो निवासी रेनु कुमारी के घर में चोरी की थी। अपराधियों ने रेनु के घर की खिड़की तोड़कर पांच हजार रुपये नकद, दो मोबाइल व एक टैब चोरी कर लिया था। इस संबंध में रेनु कुमारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुफ्फासिल थाना में एफआईआर दर्ज की थी।
ऐसे मिली पुलिस को सफलता
सदर थाना में शुक्रवार को सर्किल इंस्पेटक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि चोरी के इस मामले को लेकर अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा की सहायता से चोरी गई मोबाइल का लोकेशन बादुड़ी गांव में मिला। लोकेशन पता चलने के बाद छापामारी दल बनाया गया। इसमें सहायक अवर निरिक्षक बालेर्श्वर यादव, संतोष कुमार तिवारी, हवलदार तेतरू माहली व चार सिपाही शामिल थे। छापामारी दल ने पाए गए लोकेशन के आधार पर शुक्रवार के दिन गुदड़ी गांव में छापा मारा और चोरी हुआ एक जियो का मोबाइल छोटा गुन्टीया निवासी बामिया पुरती के पास से को बरामद किया गया। पूछताछ करने पर यह बात सामने आयी कि बामिया पुरती ने उक्त मोबाइल चोरी अपने साथी के साथ किया था। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल व टैब पम्पड़ा स्थित सुनीता देवगम के घर से बरामद किया। सुनीता देवगम आरोपित बामिया पुरती की बड़ी बहन है। चोरी हुए जियो मोबाइल के बारे पूछने पर बामिया ने पुलिस को बताया कि उक्त मोबाइल उसके साथी खप्परसाई निवासी विक्रम देवगम ने अपने पास रखा है। आरोपी विक्रम देवगम वर्तमान में फरार चल रहा है।