जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार की सुबह ऑडी रांची और ओमनीजेल प्रेेजेंट्स बाइकथॉन सीजन-15 का शानदार आयोजन हुआ। सुबह 6 बजे से ही कार्यक्रम स्थल दोराबजी टाटा (मोदी पार्क) पार्क के पास बच्चों का जुटान होने लगा। पार्टिसिपेंट्स जुटने लगे और इस दौरान कइयों ने स्टंट का हैरतअंगेज प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी फ्लैग ऑफ का इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल के साथ ही भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, जीएसटी कमिश्नर दिलीप कुमार मंडल, श्रीलेदर्स के संचालक शेखर डे सहित अन्य के फ्लैग ऑफ करते ही साइकिल प्रेमियों का कारवां निकल पड़ा। आगे-आगे ऑडी की दो कारें चल रही थीं और उसके पीछे साइकल सवार उत्साह में आगे बढ़ रहे थे। बच्चों ने बिष्टुपुर और कदमा होते हुए सफर पूरा किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर योगा का परफॉर्मेंस हुआ तो बीच-बीच में जुंबा की टीम ने जुंबा डांस की भी प्रस्तुति की। इवेंट का सबसे आकर्षक पल लकी ड्रॉ रहा। जैसे-जैसे बच्चों ने इनाम जीता, वैसे-वैसे तालियों की गडगड़़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा।

कूपन दिखाकर पाया किट

बाइकथॉन में पार्टिसिपेट करने के लिए बीते 10 दिनों से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था। कई पार्टिसिपेंट्स ने ऑन-द-स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन कराया। जिन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, उन्हें दो कूपन दिया गया था। एक किट कूपन और दूसरा रीफ्रेशमेंट कूपन। किट कूपन से बच्चों ने किट कलेक्ट किया। किट में बच्चों को टी-शर्ट और कैप दिया गया। बच्चों ने कूपन दिखा कर किट प्राप्त किया। इसके बाद सभी टी-शर्ट और कैप पहनकर अपनी-अपनी साइकिल के साथ स्टार्टिंग प्वाइंट में खड़े हो गए।

लकी ड्रा को लेकर उत्सुकता

बाइकथॉन में लकी ड्रॉ की मदद से गिफ्ट हैम्पर और बम्पर प्राइज साइकिल जितने का मौका मिला। रैली से वापस लौटने के बाद दोराबजी टाटा पार्क के पास बनाए गए मंच से ही लकी ड्रॉ निकाला गया। चीफ गेस्ट एसएसपी किशोर कौशल के साथ ही क्रिकेटर सौरभ तिवारी, श्री लेदर्स के शेखर डे और जीएसटी कमिश्नर ने बॉक्स से लकी कूपन निकालकर विजेताओं के नामों की घोषणा की। विजेता रोशनी कुमारी, राधिका कुमारी, आयुष दास, अंकित, पीयूष कुमार ठाकुर, सौरभ प्रभाणिक और अरविंद को ओमनीजेल की ओर से गिफ्ट हैंपर दिए गए तो अंकुश, विपत तरण तिवारी और अक्षय साहू को साइकिल मिला।

थैंक्स डीजे आईनेक्स्ट

बहुत ही शानदार आयोजन रहा। बच्चों और बड़ों में बाइकथॉन के प्रति गजब का क्रेज दिखा।

- प्रदीप कुमार झा, सेल्स मैनेजर, ऑडी

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित इवेंट सफल रहा। ऐसे आयोजन से सोसायटी में अच्छा मैसेज जाता है।

- अनिल कुमार ऋषि, एवन साइकिल

डीजे आईनेक्स्ट को बधाई। रविवार को लोगों के पास समय का अभाव है, फिर भी समय निकाल कर उन्हें साइक्लिंग जरूर करनी चाहिए।

- अश्विनी कुमार, अनमोल बिस्किट

कार्यक्रम काभी जबरदस्त रहा। हर साल बाइकथॉन का धमाकेदार आयोजन होता है। इस बार भी काफी शानदार रहा।

- इंद्रजीत कुमार इंद, ओमनीजेल

इनका रहा सहयोग

प्रेजेंटिंग पार्टनर, ऑडी रांची

प्रेजेंटिंग पार्टनर, ओमनीजेल

पॉवर्ड बाई, श्रीलेदर्स

एसोसिएशन विद, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी

स्पेशल पार्टनर, टाटा स्टील और टाटा यूआईएसएल

बेवरेज पार्टनर, द गोल्ड बेकर्स

सपोर्टेड बाई, एवन साइकिल

बिस्किट पार्टनर, अनमोल

रिफ्रेशमेंट पार्टनर, ओसम डेयरी

इन्होंने जीता प्राइज

अंकुश - साइकिल

विपत तरण तिवारी - साइकिल

अक्षय साहू - साइकिल

गिफ्ट हैम्पर

रोशनी कुमारी

राधिका कुमारी

आयुष दास

अंकित

पीयूष कुमार ठाकुर

सौरभ प्रमाणिक

अरविंद

इनके सहयोग से सफल हुआ कार्यक्रम

हिंदुस्तान मित्र मंडल

जेपी स्कूल

अरका जैन यूनिवर्सिटी

बीएसएस

ब्लू बेल्स स्कूल

गुरु नानक स्कूल

पीपुल्स एकेडमी स्कूल

लायंस क्लब के शुभम वाजपेयी

सुमन शर्मा

शिव शंकर सिंह