JAMSHEDPUR: सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती निवासी धनंजय महतो के बंद घर का ताला तोड़कर शुक्रवार को लगभग एक लाख रुपए के गहने व नकदी की चोरी की गई। चोरी की यह घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। इसपर सोनारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो नाबालिग किशोरों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। धनंजय महतो के मुताबिक वह ठेला पर समोसा बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार को उनके पड़ोस में बर्थडे पार्टी थी। वह अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद कर पार्टी में चले गए। पार्टी से जब वापस आए तो देखा कि लकड़ी के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने आलमारी खोलकर सके जेवरात चुरा लिए।
पुलिस ने की पूछताछ
चोरी के बाद पुलिस ने जब धनंजय महतो से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि घर में केवल तिलो भट्टा में रहने वाले एक किशोर का आना-जाना रहता था। वह उसके साथ ठेला में हाथ बंटाता था। वह आलू छीलने का काम करता था। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त नाबालिग से पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। इसके साथ ही उसने बस्ती के ही एक अन्य नाबालिग का नाम भी बताया। पुलिस ने छापेमारी कर दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। इसके बाद चोरी की गई नकदी व जेवरात बरामद किए गए।