जमशेदपुर (ब्यूरो) : अखिल झारखंड छात्र संघ ने यूजी फस्र्ट सेमेस्टर में नामांकन नहीं कर सके विद्यार्थियों को मदद करने की गुजारिश की है। छात्र संघ के जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान के छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष को एक सौंपा गया।

ज्ञात हो कि 2022 में नामांकन प्रक्रिया और सारी व्यवस्थाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित है, जिसमें इस वर्ष यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन करके की तिथि समाप्त हो गई है।

हजारों ने नहीं किया आवेदन

अभी भी हजारों छात्र विभिन्न महाविद्यालय में हैं, जो नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं।

हेमंत पाठक ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व यूजी की नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन बंद कर दिया गया है, जबकि विश्वविद्यालय को एक ज्ञात होना चाहिए कि नई शिक्षा नीति के कारण छात्रों को विषय चुनने से लेकर अन्य मामलों में काफी कठिनाई हो रही थी। इस कारण छात्रों को फॉर्म भरने में कठिनाई आ रही थी, जिस कारण छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों के भविष्य को देखते हुए उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है। इस दौरान कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, विकास रजक, गणेश भोल इत्यादि उपस्थित थे।