जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के सहयोग से जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बालिकाओं के विकास को केंद्रित विशेष कार्यक्रम &इनहेंसिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाईल्ड&य के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के संपूर्ण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने बालिकाओं के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि गुरुवार को भी परिवार में बालिकाओं को समान महत्व नहीं दिया जाता है, जबकि समाज में वे बराबरी की हकदार हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा शिक्षक उपस्थित थे।
जागरूक किया गया
कार्यक्रम में एक लघु फिल्म दिखाई गई, साथ ही चर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं फन एक्टिविटी के द्वारा बालिकाओं तथा उनके समग्र विकास के महत्व के बारे में सभी को जागरूक किया गया। इसके पूर्व 20 जनवरी, 21 जनवरी तथा 7 फरवरी को भी कार्यक्रम हो चुके हैं। इस श्रृंखला के अंतर्गत कुल 10 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम की संयोजक प्रो शोभा मुवाल ने कार्यक्रम का संचालन और प्रो सुभाष चंद्र दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
फाइलेरिया जागरूकता को निकले 10 जागरूकता रथ
झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए राज्य के 14 जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत गुरुवार को जागरूकता रथ निकाला गया। गुरुवार को जिला मुख्यालय से 10 जागरूकता रथ को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इन रथों को सिविल सर्जन डॉ। जुझार मांझी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि 10 फरवरी को बूथ लगाकर तथा 11 से 25 फऱवरी तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर सभी को फाइलेरिया की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 19 लाख 55 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जानी है। जागरूकता रथ के अलावे बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेटस द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसे जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।