जमशेदपुर (ब्यूरो): भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर ओर देश की आजादी की धूम देखने को मिल रही है। लौहनगरी जमशेदपुर भी आजादी के अमृत महोत्सव को बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में भाजपा महानगर की ओर से देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए। देशभक्ति से ओतप्रोत देश की बहुरंगी सांस्कृतिक विविधता को समर्पित कार्यक्रम का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी एसराम साहू, शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शहर के दर्जनों सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
पीएम मोदी ने किया है आह्वान
रघुवर दास ने कहा कि इस साल 15 अगस्त के दिन देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। ताकि इस विशेष दिन को पूरे भक्तिभाव से मनाकर इसे यादगार बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी देश के वीर शहीद और आजादी के संघर्ष से परिचित होकर राष्ट्रनिर्माण हेत प्रेरित होंगे। श्री दास ने झारखंड सहित जमशेदपुरवासियों से शहीदों की स्मृति में 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मानपूर्वक लगाने की अपील की।
इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
कार्यक्रम में एसडीएसएम स्कूल, डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल, हिंदुस्तान मित्रमंडल, सिदगोड़ा मध्य विद्यालय, पंजाब कन्या विद्यालय, हँसराज पब्लिक स्कूल, सीपी समिति, भालूबासा हरिजन मध्य एवं उच्च विद्यालय, सबुज कल्याण संघ, आदिवासी स्कूल सीतारामडेरा, स्काउट एंड गाइड के बच्चे शामिल हुए।
समाज के लोग भी हुए शामिल
कार्यक्रम में सिख समाज, भोजपुरी भाषा-भाषी समाज, नेपाली समाज, मुस्लिम समाज, नेपाली समाज, छत्तीसगढ़ी समाज, दक्षिण भारतीय समाज, ओडिय़ा समाज, बंग भाषी समाज समेत कई अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।