जमशेदपुर (ब्यूरो): पहले सेमी फाइनल मैच में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए का सामना टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू से हुआ। इस मैच में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए ने 25-22, 25-10 से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में टाटा वर्कर्स यूनियन रेड का सामना टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बी से हुआ। जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन ने 25-12, 25-12 से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का फाइनल मैच टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए और टाटा वर्कर्स यूनियन रेड के बीच खेला गया। पांच सेट तक ये मैच काफी रोमांचक रहा। इस मौच में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए 25-18, 23-25, 17-25, 25-19, 15-9 से विजयी हुई। बेस्ट प्लेयर का अवार्ड विभाष शुक्ला को दिया गया।
इनकी रही मौजूदगी
समापन समारोह के मुख्य अतिथि किरण, विशेष अतिथि टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, एडमिन हेड टाटा मोटर्स बीएन सिंह और टाटा मोटर्स के टाउन एडमिन हेड रजत सिंह के साथ ही टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री भी उपस्थित थे।
टाटा मोटर्स यूनियन परिसर में सुंदरकांड पाठ आज
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा मजदूर नेता एवं पूर्व सांसद स्व। गोपेश्वर लाल दास की 102 वीं जयंती के अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया है। सुंदरकांड का पाठ कल दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही रात 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही हर साल होने वाले मास ब्लड डोनेशन को ब्लड बैंक के आग्रह पर 21 दिसंबर से बदल कर 3 मार्च कर दिया गया है।