जमशेदपुर (ब्यूरो): टेल्को कॉपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 24 दिसंबर को होना है। सोसाइटी के 13 पदों के लिए पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव हो रहा है। हालांकि, यह चुनाव शुरू से ही विवादों में है। चुनाव में शुरू से मौखिक प्रक्रिया अपनाए जाने का आरोप लग रहा है। मजदूरों का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी बात में तारतम्य नहीं है।
8 कमेटी मेंबर और सचिव पद के लिए होगा चुनाव
टेल्को सोसाइटी के चुनाव में चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष के अलावा 10 कमेटी मेंबर के पद के लिए चुनाव होना है। इनमें से चेयरमैन और कोषाध्यक्ष उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके हैं, जबकि कमेटी मेंबर में दो महिला एससी-एसटी उम्मीदवार भी निर्विरोध हो चुकी हैं। ऐसे में केवल 8 कमेटी मेंबर के साथ ही सचिव पद के लिए चुनाव होना है।
सुबह 9 बजे से होगी वोटिंग
चुनाव प्रक्रिया कंपनी परिसर के भीतर ओल्ड कैंटीन हॉल में पूरी की जा रही है। मतदान सुबह 9 बजे से से 4 बजे तक होगा। इसके बाद उसी दिन मतगणना भी होगी।
बैठक में हुआ विवाद
चुनाव से दो दिन पहले चुनाव शेड्यूल से अलग हटकर चुनाव पदाधिकारी ने कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को जानकारी देने के लिए बुलाया, लेकिन सोसाइटी के सदस्यों ने सवाल उठाया कि नोटिफिकेशन के मुताबिक चुनाव से पहले कोई शेड्यूल नहीं है तो आखिर फिर किस कारण प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई और वह भी उस वक्त जब एक दिन बाद वोटिंग होनी है। इसके बाद सोसाइटी के सदस्य अभय कुमार सिंह ने सहायक रजिस्ट्रार से मिलकर अपनी बातें रखीं और कहा कि मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। बिना किसी शेड्यूल के सभी प्रत्याशियों को बुलाकर जानकारी दी जा रही है कि 4 महिला और 4 पुरुष जेनरल श्रेणी में हैं और 2 महिला एससी-एसटी आरक्षित सीट से लड़ेंगी। इसपर ही विवाद हो गया।
पुरुषों की कार्यकारणी के लिए केवल 4 पद क्यों
सदस्यों का कहना था कि 50 प्रतिशत सीट महिलाओं को लिए रिजर्व है तो आखिर पुरुषों के लिए कार्यकारिणी के केवल 4 ही पद क्यों? नियमानुसार 10 में से 5 पद महिला और 5 पद पुरुष का होना चाहिए। इसमें से ही 2 पद एससी-एसटी महिला के लिए रिजर्व है।
पुरुषों के लिए रिजर्व
इस संबंध में जब सहायक रजिस्ट्रार विजय तिर्की से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुल 13 पद हैं, इसमें आधे पद यानी 6 महिला और 7 पद पुरुषों के लिए है। महिला के 6 सीट में से 2 रिजर्व हैं। इस लिहाज से बाकि 7 पद पुरुषों के लिए है। ऐसे में विभाग का मानना है कि सदस्य के 4 पद सहित 3 पदाधिकारियों के पद अघोषित रूप से पुरुष के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं।
सहायक रजिस्ट्रार को पत्र
सोसाइटी के कमेटी मेंबर अभय कुमार सिंह को प्रबंधन ने निलंबित कर रखा है, लेकिन वे वर्तमान चुनाव संचालन समिति में है। उन्होंने सहायक रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर सोसाइटी की विशेष आमसभा में उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कंपनी परिसर के भीतर चुनाव कराने के लिए भी उनसे सहमति नहीं ली गई। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव संचालन के लिए प्रक्रिया पूरी होने तक वहां अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने की मांग की है।
रोक लगाने की मांग
वहीं दूसरी ओर चुनाव संचालन समिति में शामिल वर्तमान कार्यकारणी के आधे से ज्यादा यानी 13 में से 7 कमेटी मेंबर ने को-ऑपेरिटव सोसाइटी के सहायक निबंधक को पत्र लिख कहा है कि चुनाव में सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ प्रत्याशियों के लिए सोसाइटी के कर्मचारी वोटर्स को मैन्यूपुलेट करने में लगे हैं। उन्होंने सोसाइटी कर्मचारियों के चुनाव कार्य में शामिल होने से रोकने की मांग की है। इसके साथ ही सभी ने प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की मौजूदगी में ही मतगणना कराने की भी मांग की है। इतना ही नहीं चुनाव के साथ ही मतगणना के दौरान टाटा मोटर्स के किसी भी अधिकारी की मौजदूगी पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। रजिस्ट्रार को लिखे गए पत्र में प्रेम कुमार, अभय सिंह, भारती रानी, सीमा सिंह, मो। कैसर कान, सुमिता सिंह और रिंकी गुप्ता के हस्ताक्षर हैं।
चुनाव में कुल 13 पद हैं। इनमें से 6 पद महिलाओं के लिए है, जिसमें 2 रिजर्व है। चुनाव में अलग-अलग बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा।
विजय प्रताप तिर्की, सहायक रजिस्ट्रार