जमशेदपुर (ब्यूरो): आरवीएस अकादमी के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बिन्दा सिंह, सचिव भरत सिंह,कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, एक्सक्यूटिव कमिटि के माननीय सदस्य शक्ति सिंह, सौरभ कुमार सिंह, आयुष्मान कुमार सिंह, प्रधानाचार्या विशा मोहिन्द्रा, उप प्रधानाचार्या अनीता तिवारी, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधक बिन्दा सिंह दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गणेश वंदना से आगाज
गणेश वंदना के सुरों से पूरा सभागार पुलकित हो उठा। बिन्दा सिंह जी ने अध्यापन वर्ग के सभी सदस्यों का ससम्मान अभिवादन करते हुए उनके बेहतर कार्य की सराहना की और भविष्य को और बेहतर रूप से सँवारने की आकांक्षाएं भी व्यक्त की ,साथ ही अपने मार्गदर्शन एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मधुर सुरों में सजा गीत संगीत , शिक्षक दिवस के महत्व पर संक्षिप्त वक्तव्य, विद्यार्थी के हित में शिक्षक के संघर्ष एवं समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने वाली नृत्य की मनमोहक मुद्राओं से सजा रंगारंग कार्यक्रम तथा म्यूजिकल स्किट द्वारा बच्चों में अपनी प्रतिभा को दिखाने और उसे श्रेष्ठ साबित करने की होड की भावना को सहज रूप से प्रस्तुत करना था , जिसने सभी लोगों को रोमांचित और निस्तब्ध बनाए रखा।
जताया आभार
विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्या विशा मोहिंद्रा ने अपने मधुर संभाषण से सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी टीचर्स को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं एवं बेहतर भविष्य की मंगल कामनाएं दीं।