JAMSHEDPUR: उत्क्रमित वेतनमान की मांग को लेकर प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके तहत मंगलवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। यह विरोध बुधवार को भी जारी रहेगा। राज्य कमेटी के निर्णय के आलोक में 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में सचिवालय कर्मियों को उत्क्रमित वेतनमान का लाभ दिए जाने संबंधी आदेश की प्रति फूंकी जाएगी।
दोहरी नीति नहीं चलेगी
यह जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह, जिला महासचिव श्री शिव शंकर पोलाई, जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार यादव, सुधांशु शेखर बेरा, ओमप्रकाश सिंह आदि ने बताया कि सरकार की यह दोहरी नीति नहीं चलेगी। ज्ञात हो कि पूर्व में राज्य के शिक्षकों एवं सभी कर्मियों के लिए उत्क्रमित वेतनमान का लाभ देने संबंधी आदेश कैबिनेट से अनुमोदन के पश्चात जारी किया गया था। जिस पर बाद में रोक लगा दी गई थी। अभी उत्क्रमित वेतनमान के लिए जारी आदेश में सिर्फ राज्य के सचिवालय कर्मियों को इसका लाभ देने की बात कही गई है, जिसका विरोध राज्य भर के शिक्षक करते हुए राज्य के शिक्षकों को भी इसका लाभ देने की मांग कर रहे हैं।