छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) में जल्द चुनाव होंगे। इसके लिए यूनियन की 214 कमेटी मेंबरों के हाउस ने अपनी मंजूरी दे दी है। टाटा वर्कर्स यूनियन में चुनाव हो इसके लिए बुधवार सुबह 10 बजे हाउस से अनुमति लेने के लिए कमेटी मी¨टग बुलाई गई थी। बैठक में सबसे पहले सीआरएम के कमेटी मेंबर अर¨वद कुमार पांडेय के आकस्मिक निधन पर सभी एक मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। फिर महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने 16 दिसंबर को हुई पिछले बैठक के मिनट्स को पढ़कर सुनाया।
26 फरवरी तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया
इसके बाद यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने माइक संभाला। कहा कि यूनियन में आगामी चुनाव की प्रक्रिया 26 दिसंबर से ही शुरू हो जानी थी, लेकिन कोविड 19 के कारण इसमें विलंब हुआ। हमें चुनाव की प्रक्रिया 26 फरवरी तक पूरा कर लेना है इसलिए यूनियन चुनाव पर जा रही है। इसके लिए उन्होंने सभी कमेटी मेंबरों से सहमति मांगी। जिस पर सभी ने हां। हां कहकर अपना समर्थन दिया। अब इस बैठक के बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे फिर एक कमेटी मी¨टग होगी जिसमें बुधवार को हुई बैठक की सम्पुष्टि की जाएगी। यहां भी सहमति बन गई तो यूनियन में चुनाव के लिए उप श्रमायुक्त को पत्र भेजा जाएगा। जिसमें आगामी चुनाव के लिए आर्ब्जवर नियुक्त करने की मांग की जाएगी। इसके बाद यूनियन चुनाव से पहले निर्वाचन पदाधिकारी का चुनाव होगा।
एके गुप्ता को नहीं मिला मौका, माइक करवाया बंद
बुधवार को कमेटी मी¨टग के दौरान एक बार फिर सीआरएम से कमेटी मेंबर एके गुप्ता अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला। जैसे ही वे मंच पर चढ़े तो सत्ता पक्ष ने माइक को बंद करवा दिया। वे बोलना चाहते थे कि आखिर चुनाव को लेकर इतनी हड़बड़ी क्यों है जब यूनियन के सामने कोई संवैधानिक संकट भी नहीं है। यूनियन चाहे तो कोविड 19 का हवाला देते हुए चुनाव को तीन माह के लिए आगे बढ़ा सकती है। क्योंकि अभी किसी कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लगा है। चुनाव के कारण भीड़ लगने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।