जमशेदपुर (ब्यूरो): 1.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी वाली इस चैंपियनशिप में कई बड़े और फेमस गोल्फर सहित 74 प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। आपको बता दें कि टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020-2021 टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन का सीजन-एंडिंग इवेंट है। टूर्नामेंट 72 होल स्ट्रोक-प्ले चैंपियनशिप है और इसमें कोई कट लागू नहीं होगा।
विनर को मिलेंगे 22.50 लाख
टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि की गारंटी है। इसमें विजेता को कुल प्राइज मनी का 15 परसेंट यानी 22,50000 रुपए मिलेंगे। इसी तरह दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपए, तीसरे स्थान पर आनेवाले को 9 लाख और चौथे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को सात लाख 20 हजार रुपए की प्राइज मनी मिलेगी। इसी तरह अंतिम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 51 हजार 750 रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।
आज होगा प्रो-एम इवेंट
टूर्नामेंट से पहले 14 दिसंबर को प्रो-एम इवेंट खेला जाएगा। इसके साथ ही इवेंट के करटेन रेजर के रूप में 15 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के नव-उद्घाटित पुटिंग ग्रीन में एक पुटिंग कांटेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुछ प्रमुख भारतीय प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे।
इवेंट गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ कोर्स में
इवेंट के फॉर्मेट में दो फील्ड हैं। कुल चार राउंड में पहला नौ होल गोलमुरी में और दूसरा नौ होल बेल्डीह में खेला जाएगा, जबकि दूसरा आधा फील्ड अपना पहला नौ होल गोलमुरी में और दूसरा नौ बेल्डीह में खेलेगा। दूसरे राउंड के बाद से लीडरबोर्ड का लीडिंग/फ्रंट हाफ (स्कोर के अनुसार लीडिंग ्रग्रुप) अपना पहला नौ होल गोलमुरी में और दूसरा नौ बेल्डीह में खेलेगा। पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 19 दिसंबर को बेल्डीह में होगा।
इंटरनेशनल गोल्फर हो रहे शामिल
टूर्नामेंट में कुछ बड़े इंडियन गोल्फर जैसे विगत चैंपियन गगनजीत भुल्लर, ज्योति रंधावा, ओलंपियन एसएसपी चौरसिया, शुभंकर शर्मा और ओलंपियन उदयन माने (2019- चैंपियन) प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस फील्ड में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के टॉप-60 से भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस फील्ड में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के लीडर करणदीप कोचर, राशिद खान, खलिन जोशी, विराज मडप्पा, चिक्कारंगप्पा एस, युवराज सिंह संधू, अमन राज, वीर अहलावत और मनु गंडास आदि प्रमुख हैं।
5 साल बाद सिटी में खेलेंगे शुभंकर शर्मा
दो बार के यूरोपीय टूर विजेता और एशिया के पूर्व नंबर 1 शुभंकर शर्मा पांच साल बाद जमशेदपुर में खेलने आ रहे हैं। शुभंकर ने आखिरी बार 2016 में सिटी में 15वें टाटा ओपन में खेला था और जीत हासिल की थी। शर्मा फरवरी 2020 के बाद पहली बार पीजीटीआई इवेंट भी खेलेंगे।
बढ़ी है गोल्फ की लोकप्रियता
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी, हेल्थ ऐंड सस्टेनेबिलिटी संजीव पॉल ने कहा कि यह टूर्नामेंट 2020-2021 टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन के लिए पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन का फैसला करेगा, जिसमें करीबी मुकाबले की संभावना है। कहा कि टाटा स्टील बुनियादी संरचना और प्लेटफॉर्म देने में सबसे आगे रही है। गोल्फ को उच्चतम स्तर पर आगे ले जाने के लिए वर्ष-2019 में पीजीटीआई के साथ टाटा स्टील का जुड़ाव इस दिशा में एक कदम है। जमशेदपुर गोल्फ क्लब के कप्तान श्री पॉल ने कहा कि जमशेदपुर में गोल्फ की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है। हालांकि टाटा स्टील 15 वर्षों से अधिक समय से शहर में प्रोफेशनल्स गोल्फ टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है, पर पीजीटीआई के साथ हमारे सहयोग ने गोल्फ टूर को विशेष रूप से बढ़ावा दिया है और स्टील सिटी के गोल्फिंग कैलेंडर में इस रोमांचक इवेंट को बरकरार रखा है।
होगा लाइव प्रसारण
पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा कि महामारी के इस कठिन समय में पीजीटीआई को निरंतर सहयोग करने के लिए टाटा स्टील की पहल सराहनीय है। कहा कि टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021 पहली बार लाइव प्रसारित होगी।