JAMSHEDPUR: एक ग्रीनर नोट के साथ नए साल 2020 का स्वागत करने के लिए टाटा स्टील ने बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में कई गतिविधियां कीं। साकची स्थित पुराने बस स्टॉप से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए श्री चाणक्य चौधरी, वीपी, (कॉर्पोरेट सर्विसेज), श्री संजीव पॉल, वीपी (सेफ्टी, हेल्थ ऐंड सस्टेनेबिलिटी), श्री सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी (एचआरएम), श्री डी बी सुंदर रामम, वीपी (रॉ मैटेरियल्स), श्री अवनीश गुप्ता, वीपी, (शेयर्ड सर्विसेज ऐंड टीक्यूएम) समेत टाटा स्टील के अन्य वरीय कार्यकारी अधिकारियों ने औषधीय और फलदार पौधे जैसे आम, नीम आदि के पौधे लगाए।

एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करने के अपने औद्योगिक दर्शन के साथ, कंपनी संचालन के अपने क्षेत्रों में और उसके आसपास एक हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के लिए पहल का समर्थन कर रही है। कंपनी ने जमशेदपुर में मार्च 2020 तक एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, ताकि हरित आवरण को मौजूदा 37 प्रतिशत से आगे बढ़ाया जा सके।

केक कटिंग फंक्शन आयोजित

इसके पहले जेएफसी फ्लैटलेट, कदमा में केक कटिंग फंक्शन आयोजित किया गया, जिसमें चौधरी ने डॉक्टरों के लिए नए हॉस्टल से सटे वॉकिंग ट्रैक के बगल में रेन वाटर हार्वेस्िटग रिचार्ज सिस्टम का उद्घाटन किया। फ्लैटलेट के परिसर में पौधारोपण भी किया गया। मरीन ड्राइव में स्वर्ण विहार की ओर बढ़ते हुए, श्री चौधरी ने जमशेदपुर शहर में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए मियावाकी (एक जापानी तकनीक) प्लांटेशन ड्राइव के तहत में पौधे लगाए।