छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के पिता (87 वर्षीय) के विश्वनाथ नरेंद्रन का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में बीमारी के कारण 20 नवंबर से इलाजरत थे। मंगलवार सुबह उन्होंने टीएमएच में अंतिम सांस ली। दोपहर में टीवी नरेंद्रन ने अपने पिता को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर अंतिम विदाई दी।

गणमान्य लोग पहुंचे

एमडी के पिता के निधन की सूचना मिलते ही टीवी नरेंद्रन के बिष्टुपुर आर्मरी ग्राउंड के सामने स्थित आवास पर शहर के बड़ी हस्तियों के पहुंचने का दौर शुरू हुआ। सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे पिता का पार्थिव शरीर लेकर एमडी अपने आवास पहुंचे। इसके बाद के विश्वनाथ के अंतिम दर्शन करने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के निवर्तमान विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह, रघुनाथ पांडेय, पीएन सिंह, वर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, महासचिव सतीश कुमार सिंह, राकेश्वर पांडेय, पूर्व डिप्टी एमडी टी मुखर्जी, बेली बोधनवाला, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह, सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव भरत वसानी, जुस्को श्रमिक यूनियन महासचिव वीडी गोपाल, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह, टाटा स्टील के सभी वाइस प्रेसिडेंट व विभिन्न कंपनियों के एमडी पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। के विश्वनाथ टाटा समूह की एक कंपनी में कर्मचारी थे। वे अपने पीछे बेटा टीवी नरेंद्रन, बहू रुचि नरेंद्रन, बेटी लक्ष्मी, दामाद नारायण, पोती भावना, नातिन नीलिमा व निखिता को पीछे छोड़ गए हैं। इससे पहले दिसंबर 2018 में टीवी नरेंद्रन की मां इंदिरा विश्वनाथन का निधन हो गया था।

सभी ने की प्रार्थना

दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे के विश्वनाथन की अंतिम यात्रा फूलों से सजी गाड़ी से टीवी नरेंद्रन के आवास से निकली। इसके बाद टीवी नरेंद्रन, उनकी पत्‍‌नी रूचि नदेंद्रन, बहन लक्ष्मी अपनी कार से पिता के पार्थिव शरीर के पीछे-पीछे चले और उनके पीछे कंपनी के सभी अधिकारी भी निकले। लगभग डेढ़ बजे सफेद कुर्ता-पजामा पहने टीवी नरेंद्रन ने वैदिक रीति-रिवाजों से अपने पिता को विदाई दी। इससे पहले दो पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

अंतिम यात्रा में ये भी हुए शामिल

पूर्व वाइस प्रेसिडेंट एएम मिश्रा, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, भगवान सिंह, शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न राय, सहायक सचिव डीके उपाध्याय, नितेश राज, कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, टीजीएस यूनियन से शिवलखन सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां, सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव उर्फ टुन्नू चौधरी, पूर्व मड्डहासचिव बीके डिंडा, पूर्व उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा सहित कई कमेटी मेंबर व कंपनी के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।