JAMSHEDPUR: टाटा स्टील व‌र्क्स गेट पर टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा के सामने से टाटा स्टील व उसकी अनुषंगी व सहायक कंपनियों ने परेड मार्च निकालकर संस्थापक को श्रद्धांजलि दी। संस्थापक दिवस के मौके पर कई इकाइयों ने ट्रेलर पर झांकियां भी निकाली। फ्यूचर रेडी के माध्यम से कंपनियों ने अपने भविष्य की परिकल्पना को दर्शाने का प्रयास किया।

पहली झांकी सेफ्टी विभाग की थी जो ग्रीन हाउस गैस, जीरो दुर्घटना, 170 लक्ष्य हासिल करने पर केंद्रित थी। इसके बाद टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम कंपनी ने कस्टमाइज सीओसी, वेल्डेड व स्ट्रक्चर बिम्ब और फ्यूचर रेडी की आकांक्षाओं को प्रदर्शित किया। वोल्टास ने एसी, कूलर, वॉशिंग मशीन, सेंट्रलाइज्ड एसी पर किए जा रहे कार्यो को दर्शाया। जुस्को की टीम ने घर-घर कचरा उठाव, निस्तारण व पौधरोपण पर किए जा रहे कार्यो को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया। टाटा पावर ने झारखंड में उत्पादन कर रही 1050 मेगावॉट, फ्लोटिंग सोलर पैनल, ठोस अपशिष्ट से बिजली उत्पादन, व्हीकल चार्जिग स्टेशन जैसे पहल को मॉडल के माध्यम से उभारा। कलिंगनगर प्रोजेक्ट ने ऑपरेशन में किए जा रहे नई ऑटोनोमस सीडीक्यू, हॉट मेटल सर्विसेज, स्टील मेल्टिंग शॉप, सिंटर प्लांट, कोक प्लांट, पाइप लेन इंस्पेक्शन ऑफ ड्रोन तकनीक को मॉडल के माध्यम से जानकारी दी। वहीं, टेक्नोलॉजी एंड न्यू मटेरियल विभाग ने सस्टेनेबल स्टील मेकिंग, पाइबर री-इंफोर्समेंट पॉलिमर कम्पोजिट विधि की जानकारी दी।

फूल चढ़ाकर नमन किया

टाटा मेन हॉस्पिटल (मेडिकल) से महाप्रबंधक डॉ। राजन चौधरी, टिनप्लेट कंपनी से एमडी आरएन मूर्ति, टाटा एसेस्टस मैनेजमेंट से हेड एरिया सेल्स अनु वर्मा, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट से एमडी आशीष अनुपम, टाटा एआइए से ब्रांच मैनेजर अंशुमन षडंगी, टाटा एआइजी के ब्रांच हेड विवेक मिश्रा, टाटा ब्लू स्कोप से एमडी डॉ। आशीष भादुरडी, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड से डिप्टी जीएम अशोक कुमार पांडेय, हिमालया स्टील मिल्स सर्विसेज से सुरेश्वर सिंह, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट से एमडी नीरज कांत, टाटा कैपिटल से रीजनल सेल्स मैनेजर एम वर्षा, ग्रुप फायनांस से संदीप भट्टाचार्य, टाटा कंसल्टेंसी इंजीनिय¨रग से सेंटर डिलीवरी हेड डॉ। संध्या सिंह, जमशेदपुर कंटीन्युअस एनलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (कैपल) से एमडी सीवी शास्त्री, सेफ्टी हेल्थ इन्वायरमेंट एंड आइबीएमडी से वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल, टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड से महाप्रबंधक अश्विनी कुमार, वोल्टास से टेरेटरी हेड रवि रंजन, टयूब डिविजन से एक्जीक्यूटिव इंचार्ज उज्जवल चक्रवर्ती, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड से एमडी तरुण डागा व जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, इंजीनिय¨रग एंड प्रोजेक्ट से वाइस प्रेसिडेंट राजेश रंजन झा, टाटा पावर से विजेंद्र रंजन व यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज से पुन: मुखोपाध्याय, कलिंगनगर प्रोजेक्ट से वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) राजीव कुमार, टेक्नोलॉजी एंड न्यू मटेरियल से वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष भट्टाचार्य, जमशेदपुर सीनियर सिटीजन से आरएन शर्मा, एके श्रीवास्तव व एएम मिश्रा, टाटा स्टील बीएसएल से एमडी राजीव सिंघल, रॉ मटेरियल डिविजन से वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदर रामम, आयरन मेकिंग से वाइस प्रेसिडेंट उत्तम सिंह, स्टील मैन्युफैक्च¨रग से वाइस प्रेसिडेंट सुधांशु पाठक, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट एंड शेयर्ड सर्विसेज से वाइस प्रेसिडेंट अवनीश गुप्ता, एचआरएम डिविजन से वाइस प्रेसिडेंट सुरेश दत्त त्रिपाठी सहित विभिन्न संस्थानों ने संस्थापक को फूल चढ़ाकर नमन किया।

इन अधिकारियों ने भी दी श्रद्धांजलि

कंपनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंपनी के अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने भी संस्थापक को श्रद्धांजलि दी। इनमें टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, चीफ फायनांस एक्जीक्यूटिव कौशिक चटर्जी, पूर्व एमडी जमशेद जे ईरानी, उनकी पत्‍‌नी डेजी ईरानी, रूचि नरेंद्रन, पूर्व डिप्टी एमडी डॉ। टी मुखर्जी, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भगवान सिंह, हरिशंकर सिंह, शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न राय, सहायक सचिव कमलेश कुमार सिंह व नितेश राज, टिस्को मजदूर यूनियन से राकेश्वर पांडेय, माइंस एंड कोलियरीज से एसएस जामा, संतोष महतो, बेय¨रग वायर रॉड डिविजन यूनियन से मुकेश कुमार, सुशांतो गांगुली, अभिजीत बेहरा शामिल थे।

चेयरमैन सहित शहरवासियों ने दी श्रद्धांजलि

टाटा स्टील कंपनी परिसर में वर्ष 1989 में आयोजित संस्थापक दिवस पर हुई आगजनी में कई लोग मारे गए थे। सुबह लगभग नौ बजे चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित कंपनी के सभी अधिकारी व उपस्थित शहरवासियों ने खड़े होकर दिवंगत आत्माओं को एक मिनट मौन खड़े रहकर श्रद्धांजलि दी।

झांकियों को किया रवाना

बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क से सुबह लगभग दस बजे चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने झंडा दिखाकर विभिन्न सामाजिक संस्थानों द्वारा निकाली गई झांकियों को रवाना किया। इस मौके पर सबसे आइएसआइएस सिक्योरिटी एजेंसी की टीम ने मोटर साइकिल रैली निकाली। उनके पीछे जैप के जवान कदम ताल करते हुए आगे बढ़े। उनके पीछे सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य थे जिनका नेतृत्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया कर रहे थे। वहीं, टाटा मोटर्स की टीम के सदस्य झांकी के साथ शामिल हुए। इसमें उनका थीम था स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन। ब्रह्माकुमारीज, रंग बिरंगे परिधान पहने हुए डीबीएमएस समाज की टीम थी। वहीं, इनके पीछे छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति के टीम पारंपरिक राउत नाचा के साथ झूमते हुए आगे बढ़े और उनके पीछे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति की टीम, जो अपने एक अलग ड्रेस कोड से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावे जायसवाल समाज, केएसएमएस की टीम भी शामिल हुई।