JAMSHEDPUR: तीन मार्च संस्थापक दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है। इस मौके पर टाटा मोटर्स शिक्षा प्रसार केंद्र द्वारा संचालित स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृत्ति बांटी जायेगी।
टेल्को सुमंत मूंलगावकर स्टेडियम में सायं सात बजे हर साल की भांति इस बार भी टाटा मोटर्स सीएसआर विभाग की ओर से होनहार कर्मचारी पुत्र- पुत्रियों के बीच भविष्य निर्माण छात्रवृत्ति व अलंकार अवार्ड का वितरण किया जाएगा। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सम्मानित किया जाएंगे। इस मौके पर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर भी चलेगा। यहां टाटा मोटर्स के वरीय अधिकारी व यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गीत-संगीत आकर्षण का केंद्र
टाटा मोटर्स शिक्षा प्रसार केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चे संस्थापक दिवस पर जेएन टाटा को श्रद्धांजलि देंगे। कंपनी के जनरल ऑफिस स्थित टाटा की प्रतिमा पर क्रमवार तरीके से पुष्प अर्पित करेंगे। वहां नृत्य व गीत-संगीत आकर्षण का केंद्र बनेगा।
आएंगे एन। चंद्रशेखरन
संस्थापक दिवस के मौके पर समूह के चेयरमैन एन। चंद्रशेखरन व रतन टाटा भी शहर पहुंचेंगे। इन्हें टाटा मोटर्स में मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे पुष्पांजलि अर्पित करना है। यहां टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष एबी लाल, प्लांट हेड विशाल बादशाह समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
टाटा कमिंस, तार कंपनी व टिनप्लेट में भी है तैयारी
टाटा कमिंस, तार कंपनी, टिनप्लेट समेत अन्य कंपनियां भी संस्थापक दिवस को खास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन कंपनियों के मुख्य द्वार का रंग-रोगन किया जाएगा तो कंपनी के अंदर टाटा साहब की नीतियों व आदर्शो को दर्शाया जाएगा। टाटा समूह की सभी कंपनियां जेएन टाटा की जयंती मनाने की तैयारी शुरू है। सौ साल पूरा करने वाली टिनप्लेट कंपनी इस बार विशेष रूप से संस्थापक दिवस मनायेगी।