JAMSHEDPUR : टाटा स्टील प्रबंधन ने कंपनी के अंदर संचालित कैंटीनों में अब एक सितंबर से दोपहर व रात का खाना साढ़े पांच के बजाए आठ रुपए में और चाय एक रुपए के बजाए दो रुपए में मिलेंगे। सोमवार को सेंट्रल कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक यह निर्णय लिया गया।
दर में बढ़ोतरी
टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन समझौते के बाद कैंटीन में मिलने वाले नाश्ते व खाने की दर में बढ़ोतरी की जाती है। इस बार भी ग्रेड रिवीजन समझौते के बाद कंपनी प्रबंधन ने नाश्ते व खाने के वर्तमान बजाए भाव को ध्यान में रखते हुए टाटा वर्कर्स यूनियन को 25, 40 व 50 फीसदी सब्सिडी के साथ तीन प्रस्ताव दिए थे। जिसे यूनियन नेतृत्व ने मानने से इंकार कर दिया। कंपनी प्रबंधन द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सीसीएमसी की तीन दौर की बैठक के बाद नई दर तय की गई है। बैठक में नाश्ता, खाना व चाय की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन मिक्सर, निमकी, पकौड़ा, सेव, की दर में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में कंपनी प्रबंधन की ओर से चीफ एचआरएम (स्टील) सह कमेटी चेयरमैन ज्ञान प्रकाश मिश्रा, कमेटी सचिव अमिताभ चंद्र झा, कैंटीन मैनेजर एलएम बख्शी, असिस्टेंट मैनेजर आशीष कार, शैलेश कुमार, राजव रंजन, टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से सहायक सचिव सह कमेटी के वाइस चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह, कमेटी मेंबर गुरुशरण सिंह, जेपी लेंका, मनोज कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार, मनोज कुमार, केके गोप सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रति प्लेट दो पूड़ी या रोटी
कैंटीन में पहले कर्मचारियों को प्रति प्लेट चार पूड़ी या रोटी मिलते थे, लेकिन कर्मचारियों को शिकायत रहती थी कि चार पूड़ी या रोटी के साथ मिलने वाली 100 ग्राम सब्जी कम पड़ती थी। नई व्यवस्था के तहत अब चार के बजाए दो पूड़ी मिलेंगे।
होगा औचक निरीक्षण
सीसीएमसी की ओर से खाने की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए कई तरह के सुझाव दिए गए हैं। वहीं, चार कमेटी भी बनाई गई है जो सभी कैंटीनों का औचक निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता की जांच करेंगी।
टाटा स्टील में कैंटीन खाने की दर
आइटम वर्तमान दर नई दर
आलूचप 2.50-3.00
बूंदिया 2.00-3.00
इडली (दो पीस) 3.00-4.00
खीर (दो प्लेट) 2.00-3.00
मिक्चर (दो प्लेट) 3.00-3.00
निमकी (दो प्लेट) 3.00-3.00
पकौड़ा (दो प्लेट) 3.00-3.00
सेव (दो प्लेट) 3.00-3.00
सेवई (दो प्लेट) 2.00-3.00
चाय (प्रति कप) 1.00-2.00
उपमा (दो प्लेट) 3.00-4.00
खाना (दोपहर का वेज) 5.50-8.00
खाना (दोपहर का अंडा करी) 5.50-8.00
खाना (रात का वेज) 5.50-8.00
खाना (रात का अंडा करी) 5.50-8.00