जमशेदपुर (ब्यूरो): इसके लिए प्रबंधन और यूनियन मिलकर कोविड काल में आयी मंदी से निपटने की दिशा में काम करेंगे, ताकि कंपनी इस मंदी के दौरान से बाहर निकल सके और कर्मचारियों के चेहरे पर भी मुस्कान आ सके।
शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के शांतिपूर्वक संपन्न हुए चुनाव में आरके सिंह एक बार फिर से महामंत्री चुन लिए गए। वहीं गुरमीत सिंह तोते प्रेसिडेंट चुने गए। गौरतलब है कि 50 सीट पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध हो चुके थे, जबकि केवल 35 सीटों के लिए ही चुनाव हुआ। चुनाव के बाद रात में ही कमेटी मीटिंग हुई, जिसमें हरदीप सैनी ने महामंत्री के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इसके बाद महामंत्री आरके सिंह ने अध्यक्ष के लिए गुरमीत सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया।
ये रही पूरी कमेटी
इसके बाद पूरी कमेटी घोषित की गई। नई कमेटी में एसएन सिंह कोषाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा और बीके शर्मा, संयुक्त सचिव एचएस सैनी और अजय भगत, उपाध्यक्ष एके उपाध्याय,पीके मोहंती, प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार रोशन, पवन कुमार सिंह के अलावा नवीन कुमार, केपी शर्मा, प्रदीप कुमार दास, सिंटू कुमार, रवि जायसवाल, एमके सिंह, मनोज कुमार शर्मा, चंद्रकांत सिंह, लालबाबू प्रसाद और अरविन्द कुमार सिंह सहायक सचिव बनाए गए।
ये जीते निर्विरोध
वरुण कुमार, अजय भगत, प्रफुल्ल कुमार सिंह, अभय कुमार, नवीन कुमार, शशि भूषण प्रसाद, प्रवीण कुमार, हरदीप सिंह सैनी, विनय कुमार झा, भारती रानी, कुलदीप सिंह, संजीव कुमार मैथी, मनोज कुमार, सुबोध कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, लाल बाबू प्रसाद, चंद्रकांत सिंह, सैकत भट्टाचार्जी, गुरमीत सिंह तोते, सुकांत कुमार मोहंती, रणविजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, लवी शर्मा, दीपक कुमार, ए दलपत राय, सिंटू कुमार, रवि कुमार जायसवाल, वरुण कुमार सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, योगेश्वर लाल कर्ण, राजेश कुमार सिंह, एम सुरेश, शिव नारायण सिंह, सैयद मुनव्वर, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दास, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार उपाध्याय, अनुज कुमार सिंह, विनोद कुमार शर्मा, दीपक दास, सुदीप सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, केशव कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा और प्रदीप राजवार।