JAMSHEDPUR: कोविड-19 महामारी को लेकर शहर की कंपिनयों में पहले 31 मार्च तक उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब लॉकडाउन की समय-सीमा 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। सरकार के आदेशानुसार कंपनियां इस अवधि का पैसा देने को तैयार हो गई हैं। सोमवार को टाटा मोटर्स में 14 अप्रैल तक कंपनी बंद रखने के साथ इस अवधि का पैसा कर्मचारियों को देने का आदेश आया है। बेसिक-डीए के साथ एमओपी (मेजर ऑफ वर्कफोर्स) की न्यूनतम राशि कर्मचारियों को मिलेगी। आवश्यक कार्य में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को बेसिक-डीए के साथ अन्य भत्ते व एमओपी की पूरी राशि दी जाएगी। लॉकडाउन में दो सौ से अधिक कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं। कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूरों को भी लॉकडाउन अवधि का पूरा पैसा, कम से कम एक माह का 9000 रुपया मिलेगा।

तार कंपनी में 315 कर्मचारी

टाटा स्टील की सहायक तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) में करीब 315 स्थायी व ठेका मजदूर कार्यरत हैं। आवश्यक सेवा का हवाला देते हुए प्रबंधन ने जिला प्रशासन से उत्पादन कार्य जारी रखने की अनुमति ली है। इसमे रॉड मिल व वायर मिल में काम चल रहा है। यहां पर स्थायी, अस्थायी व ठेका मजदूर कार्यरत है। इन्हें दो शिफ्ट में काम पर बुलाया जाता है। एक विभाग में काम के समय 20 से ज्यादा कर्मचारी न रहें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों को उनके बेसिक-डीए के अलावा आइबी, कैंटीन आदि भत्ता दिया जाएगा। जबकि, ड्यूटी नहीं वाले कर्मियों को बेसिक-डीए के साथ न्यूनतम भत्ते ही मिलेंगे। इनका वेतन काम करने वाले कर्मचारियों से कम होगा।