JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स में बोनस समझौते के साथ स्थायी हुए कर्मचारियों की मेडिकल जांच शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। अस्थायी कर्मियों की स्थायीकरण की सूची बीते शनिवार को जारी कर दी गई है। ये सभी बाई सिक्स कर्मी 2008-09 बैच के हैं। कंपनी के ई-आर विभाग द्वारा बाई सिक्स कर्मचारियों की वरीयता सूची के आधार पर टेल्को सेंट्रल इंप्लाइमेंट ब्यूरो (सीईबी) कार्यालय में कर्मचारियों के नाम, पर्सनल नंबर व मेडिकल तिथि के साथ चस्पाया गया है। अस्थायी कर्मियों की मेडिकल शुक्रवार से टाटा मोटर्स अस्प्ताल में की जाएगी। यह जांच प्रक्रिया 30 अक्टूबर से लेकर 16 दिसंबर तक चलेगी।
ये कागजात है जरूरी
मेडिकल जांच से एक दिन पूर्व कर्मचारीपुत्रों को अपने साथ पांच पासपोर्ट साइज फोटो के साथ, बैंक खाता का ब्यौरा, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रति आदि कागजात लाना है।
216 का नाम है शामिल
स्थायी हुए 221 में 216 का ही नाम सूची में शामिल है। पांच का कागजात के अभाव में उनका नाम स्थायीकरण सूची में नहीं है। एकदिसंबर को पहले दौर में 106 अस्थायी कर्मी को परमानेंट किया जाएगा तथा एक जनवरी-2021 से शेष बाई सिक्स कर्मियों कास्थायीकरण किया जाएगा। पहले एक साल प्रोबेशन पीरिएड रहेगा। इससे पूर्व 2019 में बोनस के साथ 306 अस्थायी कर्मियों का परमानेंट हुआ था। फिलहाल कंपनी में अस्थायी कर्मियों की संख्या 3500 रह जाएगी।
दो नवंबर से होगी टेल्को के वेल बेबी क्लिनिक की शुरूआत
करीब सात माह बाद टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन की ओर संचालित वेल बेबी क्लिनिक की शुरूआत दो नवंबर से की जाएगी। कोरोना को लेकर इस बेबी क्लिनिक को बंद किया गया था। ऐसे में नौनिहालों को टीकाकरण कराने में परेशानी हो रही थी। शिशु का मां-पिता काफी परेशान थे। फिर इधर कोरोना में हो रहे सुधार को देखते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन ने फिर से टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रमुख (मेडिकल सर्विसेज) संजय कुमार की ओर से आम लोगों के लिए एक सूचना जारी कर गई है है, जिसके मुताबिक यह क्लिनिक सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा। यहीं टीकाकरण का समय दोपहर 1.30 से लेकर अपराह्नन 3.30 बजे तक रहेगा। टीकाकरण को लेकर कोविड-19 को देखते हुए एहतियाती दिशा-निर्देशों का पालन करना है।