जमशेदपुर (ब्यूरो). टाटा मोटर्स ने आज कैब परिवहन के लिए 1,000 एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक सेडान को तैनात करने के लिए कोलकाता स्थित एक ऐप आधारित शहरी परिवहन सर्विस ईसी व्हीकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (स्टीलमैन ग्रुप की सहायक कंपनी) के साथ साझेदारी की है। टाटा मोटर्स ने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने तथा स्थायी परिवाहन की दिशा में आगे बढऩे के अपने विजन को जीवंत रखने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी की पूर्वी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में 90 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।
कई चरणों में डिलिवरी
इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ ही क्षेत्र में सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े की तैनाती की जाएगी। इस साझेदारी के तहत, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी अलग-अलग चरणों में करेगी। इस संबंध में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड नेटवर्क मैनेजमेंट और ईवी सेल्स के सीनियर जनरल मैनेजर रमेश दोरईराजन ने कहा कि टाटा मोटर्स का हमेशा से यातायात के साधनों के रूप में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रेरित करने पर पूरा ध्यान रहा है। इससे भारत में ई-मोबिलिटी के बाजार को आगे बढऩे में मदद मिलेगी। पूर्वी क्षेत्र में अपने वाहनों के बेड़े में इलक्ट्रिक सेडान की बड़ी संख्या में तैनाती के लिए हम ईसी व्हील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता कर उत्साहित है।
बाजार में 90 फीसदी हिस्सेदारी
उन्होंने कहा कि भारत और पूर्वी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े की तैनाती में कंपनी की बाजार हिस्सेादारी 90 फीसदी है। इसमें एक्स-प्रेस टी ईवी ने नया आयाम और मानक स्थापित किया है। वहीं स्टीलमैन ग्रुप की सहायक कंपनी ईसी व्हीकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (स्नैप-ई) के प्रमोटर और डायरेक्टर मयंक बिंदल ने कहा कि हम इस साझेदारी के लिए टाटा मोटर्स के बहुत आभारी हैं। इस साझेदारी से हमें भारत के पूर्वी क्षेत्र में यातायात के साधनों को तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने में मदद मिलेगी और इससे हम उपभोक्ताओं को ज्यादा स्वच्छ पर्यावरण के अनुकूल स्थायी और ठोस यातायात के साधन प्रदान कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स की ओर से अपनी श्रेणी में बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश के साथ हम पश्चिम बंगाल में उपभोक्ताओं को शानदार कैब सर्विसेज प्रदान करना चाहते है।