-बेहतर टेक्निक और डिजाइन की वजह से लागत भी कम है
-इसे स्टार बस अल्ट्रा बस के रिजल्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
JAMSHEDPUR : टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल डिवीजन ने ट्यूजडे को कॉमर्शियल व्हीकल (आईएलसीवी) कैटेगरी का ट्रक 'अल्ट्रा' को मार्केट में उतारा। बेहतर टेक्निक और डिजाइन की वजह से लागत भी कम है। अल्ट्रा आईएलसीवी रेंज की लांचिंग के मौके पर टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (कॉमर्शियल व्हीकल) रवि पिसरोडी ने कहा कि प्राइमा के बाद वर्ल्ड लेवल अल्ट्रा ट्रक को लाया गया है। इसे स्टार बस अल्ट्रा बस के रिजल्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।