JAMSHEDPUR: 'प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना' से टाटा मोटर्स अस्पताल भी जुड़ गया है। इसका नाम 'टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा' रखा गया है। इसका शुभारंभ शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ। महेश्वर प्रसाद, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, झारखंड प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह, वरीय अधिकारी मानस मिश्रा, अजय कुमार, रवि सिंह, टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रमुख संजय कुमार, डा। एसएल श्रीवास्तव, पार्थो मुखोपाध्याय, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, एचएस सैनी, अनिल शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत कई मौजूद थे।
अस्पताल के शुभारंभ के बाद रघुवर दास ने मरीजों से बात की। टेल्को स्थित परिवार कल्याण संस्थान के प्रांगण में बने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सीएम ने व्यवस्था की तारीफ की। अस्पताल के बारे में डाक्टरों से भी जानकारी हासिल की।
दस बेड की व्यवस्था
आयुष्मान अस्पताल में 10 बेड की व्यवस्था है। पांच पुरुष व पांच महिलाओं के लिए बेड बने हैं। फिलहाल यहां दो-दो महिला- पुरुष अस्पताल में इलाजरत हैं।
यह रहेगी व्यवस्था
टेल्को आयुष्मान भारत अस्पताल में गरीब व असहाय मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे। ओपीडी से लेकर यहां अत्याधुनिक ओटी व लैब की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन सुबह नौ बजे से ओपीडी सेवा शुरू होगी। चिकित्सक के परामर्श के बाद निश्शुल्क दवाइयां भी मिलेंगी। यहां जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी व ऑर्थोपेडिक्स चिकित्सक तैनात रहेंगे।