JAMSHEDPUR: चक्रधरपुर मंडल के चक्रधरपुर व राउरकेला सेक्शन में गोइलकेरा व महादेवशाल स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक नंबर 186 और महादेवशाल व पौसेता स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक नंबर 188 में सब वे बनाने का कार्य के कारण साढ़े छह घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक पांच जनवरी को सुबह 8.30 बजे से तीन बजे दोपहर तक लिया जाना है जिसके लेकर टाटा से राउरकेला स्टेशन तक टाटा-इतवारी का परिचालन रद कर दिया गया है। कई ट्रेनों को रीशिड्यूल किया गया है। ट्रेन संख्या 58111 टाटा-इतवारी ट्रेन का परिचालन राउरकेला स्टेशन से इतवारी स्टेशन तक होगा। जबकि इस ट्रेन को टाटानगर से राउरकेला स्टेशन के बीच रविवार को रद किया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा का परिचालन राउरकेला से टाटानगर स्टेशन के बीच शनिवार को रद रहा।
यह ट्रेनें हुई रीशिड्यूल
ट्रेन संख्या 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राजेंद्रनगर से 7.45 बजे की जगह पांच घटे विलंब से शनिवार को हुआ। यह ट्रेन टाटानगर पांच घंटे विलंब रविवार की दोपहर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा का परिचालन हावड़ा स्टेशन से रविवार को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से होगा। ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन रविवार को टिटलागढ़ से तीन घंटे विलंब से होगा। ट्रेन संख्या 22844 पटना- बिलासपुर सुपरफास्ट का परिचालन पटना से शनिवार को चार घंटे विलंब से होगा। ट्रेन संख्या 22893 साईनगर सिरडी-हावड़ा सुपरफास्ट का परिचालन साईनगर से शनिवार को दो घंटे विलंब से होगा। पुणे-हावड़ा व एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन दो घंटे विलंब से होगा।