JAMSHEDPUR: दुर्गा पूजा व काली पूजा को देखते हुए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और ट्रेनों का नंबर व किस समय किस स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन होगा इसकी सूची भी जारी कर दी है। जल्द ही इन ट्रेनों का रिजर्वेशन भी रेलवे शुरू करने जा रही है। ताकि यात्री अपने यात्री की तिथि का रिजर्वेशन करा सके।

टाटा-हावड़ा-टाटा पूजा स्पेशल

ट्रेन संख्या 02830 टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा। इस दौरान 46 फेरा टाटा से हावड़ा के बीच ट्रेन लगाएगी। ट्रेन संख्या 02829 हावड़ा-टाटानगर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा। इस दौरान यह ट्रेन 46 फेरा लगाएगी। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इस ट्रेन का परिचालन स्टील एक्सप्रेस के रैक पर ही होगा। टाटा से हावड़ा के लिए ट्रेन का परिचालन सुबह 6.15 बजे होगा। यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा स्टेशन से शाम 5.30 बजे टाटानगर के लिए होगा।

रांची-हावड़ा-रांची पूजा स्पेशल

ट्रेन संख्या 02803 रांची-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 अक्टूबर से रांची से प्रतिदिन होगा। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रांची से हावड़ा के बीच 45 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा-रांची पूजा स्पेशल का परिचालन प्रतिदिन 18 अक्टूबर से एक दिसंबर तक होगा। यह ट्रेन हावड़ा से रांची के बीच 46 फेरा लगाएगी। इस ट्रेन का ठहराव रांची, मुरी, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर व हावड़ा के बीच होगा। रांची स्टेशन से इस ट्रेन का परिचालन रात 9.30 मिनट पर हावड़ा के लिए होगा। यह ट्रेन हावड़ा दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे पहुंचेगी। हावड़ा से रांची के लिए ट्रेन का परिचालन रात 10.10 बजे होगा और यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5.50 बजे रांची पहुंचेगी।