JAMSHEDPUR : राउरकेला-बिलासपुर सेक्शन में मालगाड़ी के परिचालन को व्यवस्थित करने को लेकर रेलवे 31 दिसंबर तक कई यात्री पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद करने के साथ शॉर्ट टर्मिनेट करेगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शनिवार को आदेश संबंधित कॉपी टाटानगर स्टेशन पहुंची। आदेश के अनुसार टाटा-बिलासपुर-टाटा पैसेंजर 31 दिसंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को रद रहेगी। इसके अलावा झारसुगोड़ा-हटिया-झासुगोड़ा, राउरकेला-संबलपुर व झासुगोड़ा-राउरकेला पैसेंजर हर बुधवार व शनिवार को रद रहेगी। वही टाटा-इतवारी पैसेंजर प्रत्येक शनिवार को झासुगोड़ा में टर्मिनेट होगी। जबकि टाटा-बिलासपुर पैसेंजर हर बुधवार व शनिवार को झारसुगोड़ा में टर्मिनेट होगी।
डीआरएम का निरीक्षण आज
चक्रधरपुर रेल मंडल के नये डीआरएम वीके साहू रविवार को पहली बार टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। डीआरएम के आगमन को लेकर शनिवार को स्टेशन के अधिकारी दिन भर स्टेशन की व्यवस्था को सुधाने में लगे रहे। पार्सल में वर्षों से जमे कंडम सामान को हटाया गया। तो वहीं स्टेशन के एक नंबर से लेकर पांच नंबर प्लेटफार्म पर छोटी से छोटी खामियों को दूर करने का प्रयास किया गया। सफाई कर्मचारियों का अवकाश रद करते हुए सफाई ठेकेदार का मैनेजर स्टेशन को चकाचक करने का जायजा लेता दिखा। स्टेशन की दीवारों पर लगे पुराने पोस्टरों को हटाकर दीवार साफ की गई। डीआरएम रविवार को सुबह 10.30 बजे विशेष सैलून से टाटानगर के लिए रवाना होंगे। निरीक्षण के लिए डीआरएम के साथ मंडल के सीनियर डीओएम, सीनियर डीएमई, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईई समेत अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
भावुक हुए स्टेशन अधीक्षक
टाटानगर स्टेशन परिचालन विभाग के कार्यालय अधीक्षक बाबू मुखर्जी के अवकाश प्राप्त होने पर शनिवार को स्टेशन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथियों के गले मिलते ही भावुक हो उठे बाबू मुखर्जी की आंखे नम हो गयी। उन्होंने कहां कि कार्य के दौरान साथियों का जो सहयोग और प्यार मिला उसे वे ताउम्र याद रखेंगे। परिचालन विभाग के सभी कर्मचारियों ने बुक्के देकर उन्हें सम्मानित करने के साथ पुरानी यादों को साझा किया।
मौके पर स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा, डीटीआई पीके बिस्वाल, एमके चौधरी, इमाम, एके सिंह, आरके मिश्रा, पीके सिंह, धनश्याम चौधरी समेत तमाम कर्मचारी मौजूद थे। मालूम हो कि शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल के नए डीआरएम वीके साहू ने मुख्यालय में बाबू मुखर्जी को सम्मानित किया था।
स्टेशन पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
विश्व एड्स दिवस के मौके पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रह रहे बेघर लोगों, बच्चों एवं यात्रियों के लिए एक दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में खासकर एचआइवी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर 25 लोगों का एचआइवी टेस्ट किया गया जबकि 146 लोगों की स्वास्थ जांच किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नई उड़ान, रेलवे चाइल्ड लाइन, उत्थान सीबीओ एवं टीसीआइ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से हुआ। मुख्य अतिथि रहे राकेश्वर पांडेय रहे। इसमें नई उड़ान से पीहू सिंह, रेलवे चाइल्ड लाइन से एम अर¨वदा एवं लखी दास, उत्थान सीबीओ से अमरजीत, आनंद बेबो किन्नर और जितेंद्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शादाब हसन, डॉ किरन सिंह, एसआरके कमलेश, डॉ। आदी सिंह ने सहयोग किया।