जमशेदपुर (ब्यूरो): पूर्वी सिंहभूम जिला के बड़शोल थाना अंतर्गत खंडामौदा बस स्टैंड के पास अलकतरा लदा टैंकर काल बनकर यात्री विश्रामागार में घुस गया। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए साथ ही विश्रामागार की दीवारें ढह गईं और उसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पहुंच गए। देखते ही देखते वहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से मलबे में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
सुबह 7.30 बजे की घटना
घटना रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे की है। बताते हैं कि एनएच 49 पर जा रही एक अलकतरा पिच लदा टैंकर संख्या डब्ल्यू बी 29 ए 8919 असंतुलित होकर यात्री विश्रामागार में घुस गया। ट्रक के विश्रामागार में घुसने से यात्री विश्रामागार में बैठे कई यात्री मलबे में दब गए।
टैंकर चालक फरार
दुर्घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक टैंकर कोलकाता की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर बड़शोल थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना पाकर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इक_ा हो गई तथा थाना प्रभारी ने सभी जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचकर तत्काल क्रेन मंगवाया।
विश्रामागार ध्वस्त
दुर्घटना के कारण हाईवे जाम हो गया। पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यात्री विश्रामागार के अंदर लगभग 8 से 10 यात्री बैठे हुए थे। टैंकर के घुसने से पूरा विश्रामागार ध्वस्त हो गया है, जिससे कई लोग दब गए। ज्ञात हो कि विभिन्न जगहों पर जाने के लिए इस विश्रामागार में बैठकर यात्री वाहनों का इंतजार करते हैं।