JAMSHEDPUR: रांगामाटी-सिल्ली रोड पर टैंकर और टाइगर बस में टक्कर हो गई। इसमें मौके पर ही दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया, जबकि कई पैसेंजर्स जख्मी हो गए। हादसा रविवार की दोपहर को झाडुआ के पास हुआ। घटना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीकी प्राथमिक उपचार केंद्र और महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस के पहुंचने पर बस में मृत दो महिला के शव को बाहर निकाला गया। बस का अगला और साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टैंकर मेन रोड पर पलट गया। मृतकों में सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ की महिला लक्खीमनी सारी और रीता कुमारी बरवाडीह की रहनेवाली थी। रीता कुमारी नर्स थी।
स्थानीय लोगों ने की मदद
दुर्घटना रांगामाटी-सिल्ली रोड के झाडुआ के पास हुई। झाड़ुआ मोड़ के पास टैंकर ने बस में टक्कर मार दी, जिससे टैंकर बस के साइड को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। खिड़की की ओर और बस केबिन के पीछे की ओर बैठे यात्री दुर्घटना में अधिक घायल हो गए। बस के चालक और केबिन में सवार लोगों के घायल होने की सूचना है। दुर्घटना के बाद बस में चित्कार और रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मुख्य सड़क की ओर पहुंचे। यात्रियों की मदद की। यात्रियों का सामान भी जहां-तहां बिखर गया।
टैंकर का ब्रेक हो गया था फेल
तेल टैंकर का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके कारण टैंकर चालक और बस में टक्कर हो गई। टैंकर चालक की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हुई। बस का चालक केबिन में फंसा रह गया। उसे लोंगो ने किसी तरह बाहर निकाला। दुर्घटना में बस में सवार कई बच्चों को भी चोटें आई हैं। बच्चे रोते-बिलखते रहे। टैंकर का चालक कहता रहा। ब्रेक लगाने का उसने काफी प्रयास किया।