जमशेदपुर(ब्यूरो)। स्वदेशी मेला को लेकर जिस बात की आशंका थी वह सही साबित हुई। बेहतर तैयारी न होने के कारण मेला को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। इससे यहां के स्टॉलधारकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। मैदान के बाहर नोटिस लगाया गया है कि मेला कल यानी 14 अक्टूबर से चलेगा।

गोपाल मैदान जलमग्न

एक दिन पहले हुई जोरदार बारिश के कारण पूरी गोपाल मैदान जलमग्न हो गया। आयोजकों द्वारा मेले में जो स्टॉल बनाए गए हैं, उसपर पुराना तिरपाल लगाया गया है, जिसकर बारिश का पानी टपक रहा है। यही नहीं कई कपड़ा और फर्निचर आदि भी पानी में भीग गए। स्टॉल धारकों का कहना है कि एक तो खराब तिरपाल लगाया गया है वहीं जमीन पर कारपेटिंग भी नहीं की गई है।

बारिश होते ही बत्ती गुल

इतना ही नहीं, व्यवस्था इतनी लचर है कि बारिश होते ही मेले की बिजली काट दी जाती है, जिससे पूरी तरह अव्यवस्था का माहौल कायम हो जाता है। दुकानदारों का कहना है कि यह समय ही मेला लगाने के लिए सही नहीं था। एक तो मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया था, उसके बावजूद आयोजकों द्वारा मेला लगाया गया। अभी हाल ही में दुर्गा पूजा खत्म हुआ और लोग मेला घूम कर थके थे, ऐसे में ठीक पूजा के बाद मेला लगाने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है, लेकिन आयोजकों द्वारा आनन-फानन में खानापूर्ति कर दी गई। उनका कहना है कि आखिर इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा।