CHAKULIYA: शहर में कोरोनावायरस की दस्तक के बाद प्रशासन इसके संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है। कंटेनमेंट जोन बनाए गए प्रभावित इलाके को पूरी तरह सील कर डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है। बुधवार सुबह से ही 20 सर्वे टीम घर घर जाकर लोगों से जानकारी एकत्रित करने में जुटी रही। प्रत्येक टीम में एक एएनएम, एक चिकित्सक एवं एक स्वास्थ्य सहिया शामिल हैं। चाकुलिया प्रखंड के अलावा पड़ोसी प्रखंड बहरागोड़ा एवं धालभूमगढ़ से भी स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर इस काम में लगाया गया है। सर्वे के दौरान लोगों से उनके स्वास्थ्य, मेल मिलाप, ट्रैवल हिस्ट्री आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
स्थिति पर है नजर
इसके अलावा र्सिवलांस की टीम भी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार बुधवार सुबह से ही चाकुलिया पहुंचकर प्रभावित इलाके में स्थिति का जायजा लेते रहे। जिन दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनके संपर्क में आने वाले तथा उन सभी के संपर्क में आने वाले यानी दो स्तरों पर लोगों की तलाश कर सैंपल लिया जा रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा मंगलवार को 30 एवं गुरुवार को 26 लोगों का स्वैब नमूना लिया गया। जिन लोगों का नमूना लिया गया है उनमें संक्रमित के संपर्क में आए लोग, अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी, नगर पंचायतच्के स्वच्छता कर्मी एवं बेंद पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में काम करने वाले लोग शामिल हैं। पीडि़त परिवार के घर काम करने वालों एवं संपर्क में आने वाले कई लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है।