जमशेदपुर (ब्यूरो): जल ही जीवन है का संदेश देते हुए बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वाारा एक ही दिन में पांच स्थानों पर अमृत धारा (शीतल एवं नर्मल पेयजल केंद्र) का उद्घाटन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके साथ ही शाखा में कुल स्थायी अमृतधारा की संख्या 26 हो गयी। पांचों स्थानों पर शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले समय में जरूरत पडऩे पर शाखा द्वारा और भी कई अमृतधारा स्थापित की जाएगी। मई माह को अमृतधारा विस्तार माह के रूप में लिया गया था और पूरे देश में विभिन्न शाखाओं द्वारा स्थायी अमृतधारा विस्तार का कार्य किया गया। इसी क्रम में सुरभि शाखा एक ही दिन में 5 स्थायी अमृतधारा शुरू करने वाली पहली शाखा बन गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में शाखा सचिव कविता अग्रवाल, अमृतधारा संयोजक रश्मि झाझरिया, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, उषा चौधरी, पायल अग्रवाल, सीमा सापरिया, ममता अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पिंकी छावछरिया आदि का योगदान रहा।
यहां लगी अमृतधारा
साकची शीतला मंदिर ओर साकची जुबली पार्क गेट के पास स्व अशोक अग्रवाल की स्मृति में उनके अनुज कमल अग्रवाल एवं संघी परिवार द्वारा अमृतधारा लगाई गई। इसी प्रकार भुइयांडीह स्थित नंद नगर राजकीय विद्यालय में स्व रुक्मण देवी भोजनगर की स्मृति में उनके परिवार के आदित्य एवं विशाल भोजनगर, बिष्टुपुर स्थित श्री श्री सत्यनारायण मंदिर में स्व गिरधारीलाल देबुका की स्मृति में विनोद देबुका एवं संजय देबुका तथा परसुडीह स्थित खासमहल सदर अस्पताल में स्व भैरव दत्त खेतान एवं ईवा कमला देवी खेतान की स्मृति में विनीता सुनील खेतान परिवार (कोलकाता) के सहयोग से अमृतधारा लगाई गई है।
ये रहे मौजूद
मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, कमल अग्रवाल, महावीर मोदी, विजय आनन्द मूनका, अरुण बाकरेवाल, सुमन अग्रवाल, सांवरलाल अग्रवाल, अंकिता लोधा, पवन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, कमल सिंघल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, लिप्पू शर्मा, आदित्य, विशाल, विनोद देबूका, संजय देबूका, घनश्याम अग्रवाल आदि मौजूद थे।