JAMSHEDPUR: जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के तहत ऐसे बकाएदार (अर्बन क्षेत्र में रहने वाले) जिनपर बिजली का बकाया 10 हजार रुपये से अधिक है। वैसे उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अंचल के विद्युत महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि 31 दिसंबर 2019 तक बकाएदारों से बकाया की वसूली करें या बिजली काटकर उन पर कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर सर्किल के अर्बन क्षेत्र के तीन डिवीजन पर कुल 5061 विद्युत उपभोक्ताओं पर 2410.8 लाख रुपये बकाया है।
लाइन काटने का निर्देश
जमशेदपुर सर्किल के विद्युत महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने स्पष्ट आदेश निर्गत कर दिया गया है कि वैसे अर्बन क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता जिनके पास 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है और रूरल क्षेत्र में रहने वाले 25 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों से बकाया वसूली करें, अन्यथा लाइन काटकर उन पर एफआइआर दर्ज करें। इस संबंध में पूछने पर मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ लाइन काटने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानगो क्षेत्र में 12 लोगों का पावर काटा गया है।
जमशेदपुर सर्किल के तीन डिवीजन में बकाया
आदित्यपुर - उपभोक्ता 1093- बकाया 899.3 लाख
घाटशिला - उपभोक्ता 1861 - बकाया 988.5 लाख
जमशेदपुर - उपभोक्ता 523 - बकाया 2107 लाख