क्चन्॥न्क्त्रन्द्दह्रष्ठन्: पूर्वी सिंहभूम जिला के बिरसानगर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार पर बहरागोड़ा की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

मामले की जांच को लेकर शनिवार को बहरागोड़ा की महिला के घर सीसीआर डीएसपी जमशेदपुर अनिमेष गुप्ता व साकची महिला थाना प्रभारी जेएस तिग्गा के साथ घटनास्थल देखने पहुंचे। इस दौरान पीडित महिला से पूछताछ की। इस मौके सीसीआर डीएसपी ने कहा जांच में सब कुछ सही पाया गया है और साकची महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि दारोगा को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू किया जाए। ज्ञात हो कि महिला ने पुलिस को बताया उसे पता चला कि दारोगा रवि रंजन 29 जून को गांव चला गया है वहां से 2 जुलाई को शादी भी कर ली। दारोगा पूर्व में बहरागोड़ा थाना में पदस्थापित वर्तमान में बिरसा नगर थाना मे पदस्थापित है एक कागज में भी आरोपित ने लिख कर दिया था की वह शादी करेगा। विरसानगर थाना में जब वह शिकायत करने गई तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया बाद में लिख कर दिया कि वे 3 माह में शादी कर लेगा।

पति से रहती है अलग

महिला ने शिकायत में बताया कि वह शादीशुदा है उसका एक 4 साल का बेटा है पति से मनमुटाव के कारण वह पति से अलग रहती है। सितंबर 2020 में बहरागोड़ा थाना में सब इंस्पेक्टर रहे रवि रंजन कुमार से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ दोनों एक दूसरे से चै¨टग करते रहे उसके बाद हम दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी सितंबर 2020 में एक ही दिन सब इंस्पेक्टर चुपके से उसके आवास पर आ गया उसे जबरन शारीरिक संबंध बनाए विरोध करने पर शादी कर लेने का प्रलभोन दिया। 12 दिसंबर 2020 को एक एकरनामा भी बनाया। तलाक अर्जी भी अदालत में दे दी महिला ने बताया रवि रंजन कुमार उसे परसुडीह के गोलपहड़ी मंदिर ले गया। वहां से बिरसानगर थाना में सात आठ दिन तक रखा। इसके बाद बिरसानगर के मधु अपार्टमेंट में डेढ़ माह तक रखा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। अप्राकृतिक यौनाचार भी किया। गर्भवती होने पर दवा खिलाकर 15 फरवरी 2021 को गर्भपात करा दिया। अस्पताल में दाखिला करें इसके बाद तरह तरह का दवाब देने लगा।